बीएलओ के पारिश्रमिक का 29 लाख का फंड आयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले में नया राशन कार्ड बांटने वाले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अौर शिक्षकों ( बीएलओ)के पारिश्रमिक मद में 29 लाख रुपये का फंड आया है. प्रत्येक कार्ड बनाने से बांटने के कार्य के लिए सरकार ने बीएलओ को दस रुपये का पारिश्रमिक निर्धारित किया था. फंड को जिला से सभी बीडीओ व शहरी क्षेत्र की सीडीपीओ के पास उपाबंटित कर दिया है. शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका अौर ग्रामीण इलाके में शिक्षक बतौर बीएलओ की सेवा दी थी. इधर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी डी तिवारी ने बताया कि दो-तीन दिनों के अंदर राशि बांट दी जायेगी. पीडीएस का पुराने बेवसाइट से फोटोयुक्त राशन कार्डधारी परेशानपुराने राशन के आंकड़े वाले झारखंड सरकार के पीडीएस के पुराने बेवसाइट के कारण नये राशन कार्डधारी के साथ-साथ पुराने राशनकार्डधारी परेशान हो रहे हैं. चूंकि पुराने राशनकार्ड के आकड़े में फोटोयुक्त डाटा बेवसाइट पर उपलब्ध है. उपभोक्ता बेवसाइट पर पुराना राशनकार्डधारी का प्रिंट निकाल राशन दुकान (पीडीएस) पहुंच रहे हैं जिससे उपभोक्ता से लेकर दुकानदार का नाम ढूढ़े नहीं मिल रहा है. यह स्थिति बागबेड़ा समेत जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखी जा रही है. वर्जन—-पीडीएस के पुराने आंकड़े जिसमें फोटोयुक्त राशन कार्ड का डाटा है, उसे बंद करने के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है. इसके बावजूद किसी को राशन कार्ड के संबंध में दिक्कत है, तो अपना नया राशन नंबर के साथ जिला मुख्यालय या प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचें, तुरंत बताया जायेगा कि अापके कार्ड पर किस दुकान से राशन मिलेगा.- डी तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीएलओ के पारश्रिमिक का 29 लाख का फंड आया
बीएलओ के पारिश्रमिक का 29 लाख का फंड आयावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले में नया राशन कार्ड बांटने वाले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अौर शिक्षकों ( बीएलओ)के पारिश्रमिक मद में 29 लाख रुपये का फंड आया है. प्रत्येक कार्ड बनाने से बांटने के कार्य के लिए सरकार ने बीएलओ को दस रुपये का पारिश्रमिक निर्धारित किया था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement