जमशेदपुर: आगामी दिनों में पारा और गिरेगा. इस तरह ठंड बढ़ेगी. अगले दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. अत: माना जा रहा है कि इस बार छठ में ठंड का असर अपेक्षाकृत अधिक रहेगा.
घाट पर व्रती व श्रद्धालुओं को शॉल-स्वेटर लेकर नदी घाट जाना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में आसमान साफ रहेगा. हवा की गति में वृद्धि हो सकती है, इस कारण ठंड बढ़ेगी. विभाग के अनुसार कुहासा व तेज हवा की वजह से ठंड बढ़ सकती है. हालांकि मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्यत: 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 03.0 अधिक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
पांच दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क
क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, दारीसाई (घाटशिला) का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम की तरफ चलने वाली हवा का प्रभाव रहेगा. केंद्र के सह निदेशक ङिाबरा टोप्पो और तकनीकी पदाधिकारी विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया है कि इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम और न्यूनतम तापमान, दोनों में गिरावट होने की संभावना है. पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम ने पारा लुढ़क कर न्यूनतम 16.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं सरायकेला व आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम 13.0 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. छठ के दिन शुक्रवार को भी इस क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. अगले पांच दिनों में पूरे कोल्हान में आसमान साफ रहेगा और सूर्यदेव दर्शन देते रहेंगे.