पूजा-पाठ लोगों को जोड़ता है : रघुवर (उमा 23, 24) – मुख्यमंत्री ने अपने घर पर मनायी दीपावली- मां काली का आशीर्वाद लेने पंडालों में पहुंचे वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पूजा-पाठ, दीपावली व पर्व त्योहार लोगों को जोड़ने का काम करता है. यह जीवन में नया उल्लास भरता है. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. श्री दास गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत कर रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने एग्रिको स्थित अपने आवास पर परिवार के साथ दीपावली मनायी. घर पर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने अपने से बड़ों का अाशीर्वाद लिया. उनके आवास पर परिजनों व समर्थकों की भीड़ रही. उनके साथ भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी, गुंजन यादव समेत कई लोग मौजूद थे. छठ की तैयारियों का लिया जायजामुख्यमंत्री ने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में छठ पूजा के प्रबंधन के लिए जिला के विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान मंदिर में छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे. गुरुवार को दिनभर मुख्यमंत्री ने शहर के विभिन्न काली पूजा पंडालों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूजा-पाठ लोगों को जोड़ता है : रघुवर (उमा 23, 24)
पूजा-पाठ लोगों को जोड़ता है : रघुवर (उमा 23, 24) – मुख्यमंत्री ने अपने घर पर मनायी दीपावली- मां काली का आशीर्वाद लेने पंडालों में पहुंचे वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पूजा-पाठ, दीपावली व पर्व त्योहार लोगों को जोड़ने का काम करता है. यह जीवन में नया उल्लास भरता है. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement