महंगाई पर भारी परंपरा (फोटो)फ्लैग-दीपावली. मिट्टी के खिलौने, सजावट और पूजन सामग्री से पटा बाजार संवाददाता, जमशेदपुर दीपावली को लेकर मंगलवार को बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. घरों को सजाने के लिए परंपरागत मिट्टी के दीयों की खरीदारी हुई, लेकिन सस्ते चाइनीज लाइट बाजार में आने का असर मिट्टी के दीयों की ब्रिकी पर दिखा. परंपरा व आस्था के कारण बाजार पर महंगाई का असर नहीं दिख रहा है. ग्राहकों ने अपनी पसंद और क्षमता के अनुसार गणेश-लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की खरीदारी की. हालांकि परंपरागत पूजा-विधि में विश्वास रखने वाले लोगों ने मिट्टी से बने गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की ही विशेष रूप से खरीदारी की. शहर के बर्मामाइंस, जुगसलाई, साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी, टेल्को, मानगो, सोनारी, कदमा, स्टेशन, सहित अन्य बाजारों में काफी भीड़ रही. देर रात तक हुई खरीदारीबाजार में मिट्टी के दीये, रंगोली, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, रंग-बिरंगे खिलौनों दिख रहे थे. देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. खिलौना दुकानों में बच्चों की भीड़ ज्यादा रही.चाइनीज लाइट से पटा बाजार शहर के बाजार चाइनीज बल्ब व सजावट के सामान से पटे हुए हैं. आकर्षक और सस्ता होने के कारण इसकी बिक्री अधिक हो रही है. इसका असर मिट्टी के दीया की ब्रिकी पर पड़ा है. स्टेशन गुदरी बाजार में दीया बेच रहे बुधराम ने बताया कि वह 10 वर्षों से दीप, मिट्टी का खिलौना बेच रहा है़ हर साल इसकी बिक्री कम हो रही है़ फूलों से सजी दुकानेंशहर के साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों पर मंगलवार को गेंदा फूलों की खूब बिक्री हुई. फूल दुकानदार गोपाल रजक ने बताया कि दीपावली के दिन व्यवसाय प्रतिष्ठान सजाने के लिए लोग फूल पसंद करते हैं. इस बार फूलों पर भी महंगाई की मार दिखाई दे रही है. बाजार में आर्टिफिशियल फूल आने से इसकी बिक्री पर असर पड़ा है. बाजारों में सामान की कीमत मिट्टी के दीये – 10 से 30 रुपये दर्जन कलश – 10 से 20 रुपये पीस गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति – 20- 300 रुपयेरंगोली – 5 से 50 रुपये शुभ-लाभ – 5 से 20 रुपये मोमबती – 20- 60 रुपये पैकेट गेंदा फूल का माला – 10-15 रुपये पीस आर्टिफिशियल फूल – 20 से 600 रुपये खोई – 80 से 110 रुपये किलोचीनी से बनी हाथी-घोड़ा की मिठाई – 80 से 100 रुपये किलोकमल का फूल – 10 रुपये जोड़ाधान – 5 से 20 रुपये पीस
BREAKING NEWS
Advertisement
महंगाई पर भारी परंपरा (फोटो)
महंगाई पर भारी परंपरा (फोटो)फ्लैग-दीपावली. मिट्टी के खिलौने, सजावट और पूजन सामग्री से पटा बाजार संवाददाता, जमशेदपुर दीपावली को लेकर मंगलवार को बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. घरों को सजाने के लिए परंपरागत मिट्टी के दीयों की खरीदारी हुई, लेकिन सस्ते चाइनीज लाइट बाजार में आने का असर मिट्टी के दीयों की ब्रिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement