जमशेदपुर: कोल्हान के 15 हजार से अधिक अनरजिस्टर्ड डीलर और व्यापारी सेल्स टैक्स विभाग की जांच के दायरे में हैं. डीलर और व्यापारियों की सूची राज्य की आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने भेजी है. इसके आधार पर सेल्स टैक्स विभाग दीपावली के बाद कार्रवाई में तेजी लायेगा. सभी को नोटिस भेजा जायेगा.
पांच लाख रुपये सालाना से अधिक का कारोबार करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कोल्हान में ऐसे लोगों की संख्या 15,642 है. इसके लिए सभी अंचल के व्यापारियों की सूची अलग-अलग भेजी गयी है. उपायुक्त को इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा गया है.
ऐसे पकड़ में आये डीलर-व्यापारी
रजिस्टर्ड डीलरों के कारोबार की सूची की जांच में पता चला कि अनरजिस्टर्ड डीलरों के साथ बड़े पैमाने पर कारोबार हुआ है. ऐसे डीलर या व्यापारी बिना टैक्स दिये कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद इसकी सूची तैयार की गयी है.