टॉक शो:::::::चुनाव और सरकारी बैंककर्मी :::संपादितबैंक कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया से रखा जाये मुक्तचुनाव के दौरान सरकारी बैंक कर्मियों को भी बैंक की ड्यूटी की बजाये चुनाव प्रक्रिया के कार्यों में लगा दिया जाता है. इससे बैंक का कार्य बाधित होता है साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर के लोगों से इस मुद्दे पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैंक कर्मिंयों को चुनाव कार्य में नहीं लगाना चाहिए. इससे लोगों को दिक्कत होती है. जरूरी है कि सरकार इस दिशा में कदम उठाये. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश: कोट———– कर्मचारियों के पंचायत चुनाव ड्यूटी पर जाने के कारण बैंकों का कामकाज प्रभावित रहा. सरकार को इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत है. -अंकित कुमार वर्मा, गोलपहाड़ी सेपैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. एटीएम से एक मुश्त ज्यादा धनराशि की निकाशी नहीं की जा सकती. ऐसे में लोगों को बैंकों का रुख करना ही पड़ता है.-सुमिता हांसदा, करनडीह सेजरूरत पड़ने पर बैंक से पैसे निकालने पड़ते हैं. यदि कर्मचारियों के न रहने से बैंक बंद रहेगा तो लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.-अजय भगत, स्टेशन रोड सेबैंक बंद रहने से लोगों को दिक्कत होती है. सरकार को यह समझने चाहिए. बैंककर्मियों से कोई दूसरा काम नहीं लेना चाहिए. बैंक को हर हाल में खुला रखना चाहिए. -राजेश कुमार, जुगसलाई सेबैंक व अस्पताल कभी भी बंद नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, दोनों की कभी भी जरूरत पड़ सकती है. सरकार को बैंक बंद करने की बजाये कोई दूसरा विकल्प तलाशना चाहिए. -मनीषा सोनम, रानीकुदर सेबैंक का काम प्रभावित होने से राजस्व का नुकसान भी होता है. त्योहार का मौसम है, एेसे में बैंक से पैसे निकालने पड़ते हैं. ऐसे समय में बैंक बंद होने से दिक्कत होती है.-रजा अहमद, गरमानाला से
Advertisement
टॉक शो:::::::चुनाव और सरकारी बैंककर्मी :::संपादित
टॉक शो:::::::चुनाव और सरकारी बैंककर्मी :::संपादितबैंक कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया से रखा जाये मुक्तचुनाव के दौरान सरकारी बैंक कर्मियों को भी बैंक की ड्यूटी की बजाये चुनाव प्रक्रिया के कार्यों में लगा दिया जाता है. इससे बैंक का कार्य बाधित होता है साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. लाइफ @ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement