14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को होगी शक्षिक बहाली की काउंसेलिंग

12 को होगी शिक्षक बहाली की काउंसेलिंग संवाददाता, जमशेदपुर शिक्षक बहाली को लेकर सोमवार को होने वाली पांचवे राउंड की काउंसेलिंग नहीं हुई. अब यह काउंसेलिंग 12 नवंबर को होगी. इस बहाली में पहली से पांचवीं के साथ ही छठी से लेकर आठवीं क्लास के उम्मीदवार शामिल होंगे. दोनों ही श्रेणी के उम्मीदवारों को एक […]

12 को होगी शिक्षक बहाली की काउंसेलिंग संवाददाता, जमशेदपुर शिक्षक बहाली को लेकर सोमवार को होने वाली पांचवे राउंड की काउंसेलिंग नहीं हुई. अब यह काउंसेलिंग 12 नवंबर को होगी. इस बहाली में पहली से पांचवीं के साथ ही छठी से लेकर आठवीं क्लास के उम्मीदवार शामिल होंगे. दोनों ही श्रेणी के उम्मीदवारों को एक साथ काउंसेलिंग के लिए बुलाया गया है. काउंसेलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले ही विभाग की अोर से मेरिट लिस्ट जारी कर दिया था. मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों से आपत्ति भी मांगी गयी थी. हालांकि आपत्ति की संख्या ज्यादा नहीं है. इक्के-दुक्के उम्मीदवारों ने ही सिर्फ आपत्ति जाहिर की थी, लेकिन उन्हें काउंसेलिंग के लिए बदले पैटर्न की जानकारी दे दी गयी. इसके बाद उन्होंने लिखित रूप से आवेदन नहीं किया. करीब 130 उम्मीदवारों के काउंसेलिंग में शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि विभाग की अोर से यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी हाल में 15 नवंबर यानी राज्य के स्थापना दिवस के दिन शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटी जायेगी. गोपाल मैदान में होने वाले कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. जिले में चार राउंड की काउंसेलिंग हो चुकी है. इसके बाद भी खाली पड़ी सीटों को नहीं भरा जा सका है. पांचवें राउंड की काउंसेलिंग के बाद छठे राउंड की काउंसेलिंग होगी या नहीं, यह मंगलवार को शिक्षा सचिव के साथ होने वाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद साफ हो पायेगा. 14 नवंबर को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक बुलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें