कोल्हान : 15 हजार अनरजिस्टर्ड व्यापारी सेल्स टैक्स विभाग के रडार पर – आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने डीलरों व व्यापारियों की सूची भेजी- दीपावली के बाद व्यापारियों को भेजा जायेगा नोटिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के 15 हजार से अधिक अनरजिस्टर्ड डीलर और व्यापारी सेल्स टैक्स विभाग की जांच के दायरे में हैं. डीलर और व्यापारियों की सूची राज्य की आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने भेजी है. इसके आधार पर सेल्स टैक्स विभाग दीपावली के बाद कार्रवाई में तेजी लायेगा. सभी को नोटिस भेजा जायेगा. पांच लाख रुपये सालाना से अधिक का कारोबार करने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कोल्हान में ऐसे लोगों की संख्या 15,642 है. इसके लिए सभी अंचल के व्यापारियों की सूची अलग-अलग भेजी गयी है. उपायुक्त को इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा गया है. ऐसे पकड़ में आये डीलर-व्यापारीरजिस्टर्ड डीलरों के कारोबार की सूची की जांच में पता चला कि अनरजिस्टर्ड डीलरों के साथ बड़े पैमाने पर कारोबार हुआ है. ऐसे डीलर या व्यापारी बिना टैक्स दिये कारोबार कर रहे हैं. इसके बाद इसकी सूची तैयार की गयी है. रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी : संयुक्त आयुक्तकारोबारियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. जिनका सालाना कारोबार पांच लाख से ज्यादा का है, उनको हर हाल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जो सूची मिली है, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. -रघुवंश मणि लाल, संयुक्त आयुक्त, सेल्स टैक्स \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
कोल्हान : 15 हजार अनरजस्टिर्ड व्यापारी सेल्स टैक्स विभाग के रडार पर
कोल्हान : 15 हजार अनरजिस्टर्ड व्यापारी सेल्स टैक्स विभाग के रडार पर – आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने डीलरों व व्यापारियों की सूची भेजी- दीपावली के बाद व्यापारियों को भेजा जायेगा नोटिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के 15 हजार से अधिक अनरजिस्टर्ड डीलर और व्यापारी सेल्स टैक्स विभाग की जांच के दायरे में हैं. डीलर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement