अल्ट्रासोनिक थेरेपी से ठीक होगा पीठ का दर्द हेल्थ ऑनलाइनकाशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को हेल्थ ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ़ संजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मेरी गर्दन में अचानक काफी दर्द हो गया है. इलाज बतायें. -डॉ़ बी के सरकार,बारीडीहउत्तर : आपको सरवाइकल स्पांडिलाइसिस है. आप टेंस, अल्ट्रासोनिक थेरेपी तथा हाइड्रोकूलेटर लेें.प्रश्न : पीठ में बहुत दर्द रहता है. क्या करें? – अमित कुमार, सिदगोड़ाउत्तर : आप फिजियोथेरेपी सेंटर जाकर टेंस, अल्ट्रासोनिक थेरेपी और शॉटवेब थेरेपी लें.प्रश्न : मेरा सोल्डर लॉक हो गया है. हाथ ऊपर नहीं हो पा रहा है और अंगुलियों में बहुत दर्द है. उपाय बतायें. -नंद लाल गुप्ता-दाईगुट्टूउत्तर : आपको पेरी आर्थराइटिस हो गया है. आप कंधे का विल, पुली और मोबिलाइजेशन एक्सरसाइज करायें. साथ ही टेंस, अल्ट्रासोनिक थेरेपी लें.प्रश्न : मुझे पैरालाइसिस का अटैक हुआ है. एक हाथ और पैर ठीक से काम नहीं कर रहा है. उपाय बतायें. नितिन दूबे-मानगोउत्तर : आप किसी फिजियोथेरेपिस्ट की देखरेख में एक्सरसाइज करवायें और खुद भी करें. प्रश्न : एक पैर में दर्द है. चलने में परेशानी हो रही है. -श्रीकांत पाठक,सोनारीउत्तर : पैर की एक्सरसाइज करवायें. साथ ही मसल्स स्टीम्यूलेटर लें.
Advertisement
अल्ट्रासोनिक थेरेपी से ठीक होगा पीठ का दर्द
अल्ट्रासोनिक थेरेपी से ठीक होगा पीठ का दर्द हेल्थ ऑनलाइनकाशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को हेल्थ ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें फिजियोथेरेपिस्ट डॉ़ संजय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मेरी गर्दन में अचानक काफी दर्द हो गया है. इलाज बतायें. -डॉ़ बी के सरकार,बारीडीहउत्तर : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement