21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 12 नवंबर तक शहर में बिकेंगे पटाखे

जमशेदपुर : दीपावली पर जिले में पटाखा की बिक्री के लिए 349 दुकानदारों को शनिवार को अस्थायी लाइसेंस जारी किया गया. एसडीओ के अावासीय कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से लाइसेंस का वितरण किया गया. यह लाइसेंस 8 से 12 नवंबर तक के लिए जारी किया गया है. अस्थायी लाइसेंस के लिए 357 से ज्यादा […]

जमशेदपुर : दीपावली पर जिले में पटाखा की बिक्री के लिए 349 दुकानदारों को शनिवार को अस्थायी लाइसेंस जारी किया गया. एसडीओ के अावासीय कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से लाइसेंस का वितरण किया गया. यह लाइसेंस 8 से 12 नवंबर तक के लिए जारी किया गया है. अस्थायी लाइसेंस के लिए 357 से ज्यादा आवेदन जमा हुए थे.
50 केजी से ज्यादा नहीं रखेंगे पटाखा : अस्थायी लाइसेंस लेने वाले दुकानदार 50 किलोग्राम से ज्यादा पटाखों का भंडारण नहीं करेंगे. पटाखा की बिक्री उन्हें खुले मैदान में (प्रशासन द्वारा अंकित स्थल पर) ही करनी होगी.
घनी आबादी और बाजार के अंदर पटाखा नहीं बेचना है. लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द करने के साथ प्रशासन कार्रवाई भी करेगा. पटाखा दुकानों में रोशनी के लिए तेल लैंप, गैस लैंप एवं खुली बिजली बत्तियों का प्रयोग नहीं करेंगे. दुकान के 50 मीटर दायरे में आतिशबाजी नहीं करेंगे.
कहां-कहां होगी पटाखा की बिक्री : साकची आमबागान मैदान, बिष्टुपुर जी टाउन मैदान, जुगसलाई अारपी पटेल स्कूल मैदान,गोलमुरी सर्कस मैदान, बर्मामांइस दुर्गापूजा मैदान, बारीडीह दुर्गापूजा मैदान, सिदगोड़ा गड्डा मैदान, कदमा गणेश पूजा मैदान, राम मंदिर मैदान सोनारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें