Advertisement
आरआइटी: व्यवसायी को गोली मारी
जमशेदपुर/आदित्यपुर : आरआइटी थाना की चहारदीवारी के पास शनिवार को अपराधियों ने रायडीह निवासी प्रदीप भगत को गोली मार दी. प्रदीप को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. उसके दाहिने बांह में गोली छुते हुये बाहर निकल गयी है. पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा अब तक नहीं मिला है. पुलिस इस मामले में एक […]
जमशेदपुर/आदित्यपुर : आरआइटी थाना की चहारदीवारी के पास शनिवार को अपराधियों ने रायडीह निवासी प्रदीप भगत को गोली मार दी. प्रदीप को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. उसके दाहिने बांह में गोली छुते हुये बाहर निकल गयी है. पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा अब तक नहीं मिला है.
पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम प्रदीप के भतीजा के साथ क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट हुई थी. इसी सिलसिले में प्रदीप आरआइटी थाना आया था. थाना में काम होने के बाद वह अपने साथी बबलू बोदरा के साथ बगल के मैदान में लघु शंका करने गया था. वहां पहले से बाइक लेकर पांच युवक खड़े थे. उनमें से एक ने प्रदीप पर दो गोलियां चलायी.
एक गोली उसे लगी. इसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गये. प्रदीप के परिजनों ने पुलिस के समक्ष उक्त घटना में राजू केराई, चमरू केराई, ओमी राव, विक्की सेठ, पप्पू रजक व संजय रजक का नाम बताया है. परिवार के लोगों ने बताया कि प्रदीप भगत बालू-गिट्टी सप्लाई व जमीन का व्यवसाय करता है. घायल की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. आरआइटी पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में प्रदीप को गोली मारी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement