जमशेदपुर : नतेरस पर झाड़ू खरीदने की परंपरा की तो वर्षों पुरानी है. हर साल की तरह इस साल भी धनतेरस से पूर्व झाड़ू पर भी महंगाई का असर दिख रहा है. 25 से 30 रुपये में मिलने वाली फूल झाड़ू 60 से 70 रुपये में बेची जा रही है. वहीं नारियल झाड़ू का दाम 20 से लेकर 60 रुपये तक है.
क्या है कारण : साकची बाजार में झाड़ू विक्रेता दामोदर गोप ने बताया कि धनतेरस में झाड़ू की बिक्री बढ़ जाती है. झाड़ू बनाने के लिए बाहर से फूल-घास मंगायी जाती है. पहले एक ट्रक माल मंगाने पर 5 से 6 हजार भाड़ा लगता था, पर अब 10, 000 हजार लग रहा है. ऐसे में झाड़ू के दाम बढ़ गये हैं.