21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु को पुकारो, बनेंगे बिगड़े काम

यीशु काे पुकाराे, बनेंगे बिगड़े कामफ्लैग : सीतारामडेरा में प्रेयर फ्लेम की धार्मिक सभा, पास्टर अन्नू जैकब ने कहालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीतारामडेरा स्थित इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च परिसर में पास्टराें की संस्था प्रेयर फ्लेम की ओर से आयाेजित धार्मिक सभा काे संबाेधित करते हुए केरल अाये पास्टर अन्नू जैकब ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह बड़े […]

यीशु काे पुकाराे, बनेंगे बिगड़े कामफ्लैग : सीतारामडेरा में प्रेयर फ्लेम की धार्मिक सभा, पास्टर अन्नू जैकब ने कहालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसीतारामडेरा स्थित इम्मानुएल बैप्टिस्ट चर्च परिसर में पास्टराें की संस्था प्रेयर फ्लेम की ओर से आयाेजित धार्मिक सभा काे संबाेधित करते हुए केरल अाये पास्टर अन्नू जैकब ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह बड़े दिलवाले हैं, वे करुणा बरसाते हैं. हम परेशान आैर नासमझ लाेग सिर्फ उन्हें यदि प्यार से पुकारेंगे ताे हमारे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे. रविवार काे तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का समापन हाेगा. शनिवार काे प्रार्थना सभा का संचालन पास्टर नाेएल ने किया. पास्टर साउल कंडूलना ने आेपनिंग प्रेयर की. क्यॉर ग्रुप ने स्तुति गीत रुह ए आ गाते हुए प्रभु की अाराधना की. इसके बाद केरल से आये नाैजवानाें ने भी अपने गीताें की प्रस्तुति दी. धार्मिक सभा में प्रेयर फ्लेम के अध्यक्ष पास्टर शिशिर केरकेट्टा, पास्टर सुरेश धन्ना कुमार, पास्टर साजिमन, साउल कंडूलना, जय सिंह तिर्की, पास्टर मधु नायक, पास्टर राकेश कंडूलना, पास्टर नाथिनयल मुर्मू, पास्टर जेनिफर, पास्टर अजर परीक्षा, मधुसूदन, गाैस्नर लकड़ा, शिशिर रिचर्ड जॉन, पास्टर सरकार, पास्टर बबलू बड़ाइक, पास्टर दिलीप लाेहार, पास्टर विनय कच्छप, पास्टर दीपक महताे, पास्टर नाेएल कर्मकार समेत बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लाेग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें