एक सप्ताह में मानगो पुल में लगेगी जाली (संपादित)फ्लैग ::: निकायों की साढ़े चार करोड़ की योजनाअों के टेंडर को मंजूरी, सिटी बस चलाने समेत 20 से ज्यादा योजनाअों का होगा री-टेंडर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पुल (बड़ा) पर दिनों-दिन बढ़ रही आत्म हत्याआें को रोकने के लिए जेएनएसी द्वारा निकाले गये टेंडर को स्वीकृति मिल चुकी है और वर्क ऑर्डर देकर एक सप्ताह के अंदर पुल के दोनों ओर जाली लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. वहीं मानगो छोटे पुल पर जाली लगाने का काम एमएनएसी के द्वारा किया जायेगा. उक्त निर्णय शुक्रवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में हुई निकाय निविदा निस्तारण समिति की बैठक में लिया गया. इस दौरान लगभग साढ़े चार करोड़ की योजनाअों के टेंडर को मंजूरी दी गयी. हालांकि नियमों का पालन कर टेंडर नहीं डालने के कारण सिटी बस चलाने का टेंडर एक बार फिर रद्द कर दिया गया अौर री-टेंडर करने का निर्देश दिया गया. एकल टेंडर अौर नियमों का पालन नहीं करने के कारण जेएनएसी क्षेत्र की 16 समेत लगभग 20 योजनाअों को री-टेंडर करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी एफ मिंज, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, जिला लेखा पदाधिकारी धनंजय उरांव, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बी तिग्गा के प्रतिनिधि, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे. कई योजनाओं की दी गयी स्वीकृतिबैठक में जेएनएसी की लगभग दो करोड़ लागत की सड़क निर्माण की 20, नागरिक सुविधा के अंतर्गत सामुदायिक भवन बनाने समेत 20 व एलइडी लाइट लगाने की योजना के टेंडर को मंजूरी दी गयी. इसी तरह लगभग दो करोड़ की लागत से मानगो अक्षेस में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, मानगो छोटा पुल पर जाली लगाने की योजना के टेंडर को मंजूरी दी गयी. जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र में 50-60 लाख की लागत से पथ निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण की योजनाअों के टेंडर को स्वीकृति दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक सप्ताह में मानगो पुल में लगेगी जाली (संपादित)
एक सप्ताह में मानगो पुल में लगेगी जाली (संपादित)फ्लैग ::: निकायों की साढ़े चार करोड़ की योजनाअों के टेंडर को मंजूरी, सिटी बस चलाने समेत 20 से ज्यादा योजनाअों का होगा री-टेंडर वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो पुल (बड़ा) पर दिनों-दिन बढ़ रही आत्म हत्याआें को रोकने के लिए जेएनएसी द्वारा निकाले गये टेंडर को स्वीकृति मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement