23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीमन क्लासेस के 14 वद्यिार्थियों को मिली सफलता, मनमोहन 30

श्रीमन क्लासेस के 14 विद्यार्थियों को मिली सफलता, मनमोहन 30 संवाददाता, जमशेदपुर शहर में प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी करवाने वाले शैक्षणिक संस्थान श्रीमन क्लासेस में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें संस्थान के प्रमुख श्रीमन नारायण त्रिगुण ने विगत दिनों हुई एसबीआइ बैंक पीओ, आइडीबीआइ बैंक पीआे, बैंक आॅफ बड़ौदा पीओ समेत […]

श्रीमन क्लासेस के 14 विद्यार्थियों को मिली सफलता, मनमोहन 30 संवाददाता, जमशेदपुर शहर में प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी करवाने वाले शैक्षणिक संस्थान श्रीमन क्लासेस में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें संस्थान के प्रमुख श्रीमन नारायण त्रिगुण ने विगत दिनों हुई एसबीआइ बैंक पीओ, आइडीबीआइ बैंक पीआे, बैंक आॅफ बड़ौदा पीओ समेत टिस्को अप्रेंटिस की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राअों को सम्मानित किया. बताया गया कि संस्थान में पूर्व में चयनित व कहीं नौकरी कर रहे एक्सपर्ट से क्लास करवायी जाती है जो संस्थान की यूएसपी है. इस दौरान पी रूपाली, प्रिया चौधरी, दीक्षा शर्मा, ज्योति, ममता रानी, ऋचा, यामिनी, अनमोल बोदरा, असीम गुड़िया, अविनाश, सत्येंद्र कुमार, कारू मुर्मू, चंदन सिंह आदि का चयन हुआ है. मौके पर पीके दत्ता, रश्मि शुक्ला, सत्येंद्र कुमार, सुजीत कुमार, विवेक पांडेय, दीप्ती, अंशुमान समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे. रवि आइएएस प्रतियोगी परीक्षाअों की तैयारी करवाने वाली शैक्षणिक संस्थान रवि आइएएस द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि जेपीएससी की मुख्य परीक्षा में संस्थान में तैयारी करने वाले 6 विद्यार्थियों (अनिल कुमार, अनिता कुमारी, लक्की, रोहन, दीपक अौर प्रदीप) का चयन हुआ है. बताया गया कि इससे पहले भी संस्थान के 3 विद्यार्थी सफल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें