20 प्रतिभावान छात्राओं को मिली साइकिल (दूबेजी 4) – रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर ने विभिन्न प्रोजेक्ट का लिया निरीक्षण संवाददाता, जमशेदपुर रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर रो. डॉ बिंदू सिंह ने शुक्रवार को रोटरी क्लब अॉफ जमशेदपुर फेमिना की ओर से संचालित प्रोजेक्ट का दौरा किया. सबसे पहले उन्होंने आइएसडब्ल्यूपी स्थित सहेली सेंटर का निरीक्षण किया. सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाअों की ओर से बनाये गये गारमेंट्स बैग व अन्य वस्तुओं की जानकारी ली. एग्रिको स्थित बारा बस्ती लाल भट्ठा में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया. महिलाअों को सेनेटरी नैपकीन देते हुए मासिक धर्म के समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने लिए कहा. कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉ सिंह ने फेमिना की अध्यक्षा सोनल अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब की ओर से जमशेदपुर हाई स्कूल में संचालित हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट का विजिट किया. यहां छात्राअों ने उनके स्वागत में मनमोहक नृत्य पेश किया. इस दौरान जेमीपॉल के सहयोग से डॉ सिंह ने स्कूल की 20 प्रतिभावान छात्राअों में 20 साइकिल बांटे. इसके बाद डॉ सिंह ने धीतकीडीह में महिला सशक्तिकरण पर चलाये जा रहे सहेली सेंटर का दौरा किया. आउट हाउस के बच्चों के लिए चलाये जा रहे शिक्षा प्रोजेक्ट का जायजा लिया. इस दौरान बच्चियों में सेनेटरी नैपकीन बांटा गया. वहीं आदित्यपुर के एक होटल में डीजी सिंह ने क्लब के सदस्यों साथ बैठक कर प्रोजेक्ट से संबंध में विचार-विमर्श किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
20 प्रतिभावान छात्राओं को मिली साइकिल (दूबेजी 4)
20 प्रतिभावान छात्राओं को मिली साइकिल (दूबेजी 4) – रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर ने विभिन्न प्रोजेक्ट का लिया निरीक्षण संवाददाता, जमशेदपुर रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर रो. डॉ बिंदू सिंह ने शुक्रवार को रोटरी क्लब अॉफ जमशेदपुर फेमिना की ओर से संचालित प्रोजेक्ट का दौरा किया. सबसे पहले उन्होंने आइएसडब्ल्यूपी स्थित सहेली सेंटर का निरीक्षण किया. सेंटर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement