14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़बिल व गुवा पैसेंजर आज रद्द

बड़बिल व गुवा पैसेंजर आज रद्द – टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस टाटा नहीं आयेगी- हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी टाटा तक चलेगी, टाटा से हावड़ा लौटेगीफ्लैग- गम्हरिया-सीनी के बीच सुबह सवा नौ बजे से साढ़े सात घंटे का मेगा ब्लॉकक्या असर पड़ेगा- टाटा की दो ट्रेनें रद्द, तीन रास्ते से वापस- रास्ते से एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी- […]

बड़बिल व गुवा पैसेंजर आज रद्द – टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस टाटा नहीं आयेगी- हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी टाटा तक चलेगी, टाटा से हावड़ा लौटेगीफ्लैग- गम्हरिया-सीनी के बीच सुबह सवा नौ बजे से साढ़े सात घंटे का मेगा ब्लॉकक्या असर पड़ेगा- टाटा की दो ट्रेनें रद्द, तीन रास्ते से वापस- रास्ते से एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी- एलेप्पी एक्सप्रेस एक घंटे लेट से टाटा से खुलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगम्हरिया-सीनी के बीच सब-वे निर्माण के लिए शनिवार सुबह 9:15 बजे से साढ़े सात घंटे मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस कारण दो ट्रेनें रद्द की गयी है, जबकि आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित होगी. शनिवार को टाटा-बड़बिल पैसेंजर (58103) अौर टाटा-गुवा डीइएमयू (78033/78034) रद्द रहेगी. बड़बिल-टाटा पैसेंजर (58104) राजखरसावां तक चलेगी. यह ट्रेन राजखरसावां से बड़बिल तक स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी. टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (12872) चक्रधरपुर स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी. चक्रधरपुर से टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस बनकर जायेगी. हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (12871) टाटानगर में यात्रा समाप्त करेगी. टाटा से हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस बनकर लौट जायेगी. हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021) टाटा में यात्रा समाप्त करेगी अौर यहां से हावड़ा के लिए लौट जायेगी. टाटा-एलएप्पी एक्सप्रेस (18189) टाटानगर स्टेशन से एक घंटे देर से शाम 4.30 बजे रवाना होगी. इस संबंध में दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटानगर समेत संबंधित स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर सूचित किया है.———————जुगसलाई अंडर ब्रिज के लिए ब्लॉक टला, 14 को मेगा ब्लॉकजमशेदपुर. जुगसलाई अंडर ब्रिज के लिए शनिवार को तय मेगा ब्लॉक टल गया है. इस संबंध में डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जुगसलाई अंडर ब्रिज के लिए 14 नवंबर को मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. —————— टाटानगर : लिफ्ट लगाने स्थान बदला गया जमशेदपुर. टाटा स्टेशन स्थित बर्मामाइंस-जुगसलाई पुराना ओवर ब्रिज के समीप (सीकेपी इंड से) लिफ्ट लगाने की योजना में रेल प्रशासन ने फेरबदल किया है. यह कदम पुराना ओवर ब्रिज तोड़कर नया फुट ओवर ब्रिज बनाने में 3 वर्ष लगने के कारण उठाया गया है. अब खड़गपुर इंड में एसक्लेटर के साथ लिफ्ट लगाने के लिए डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने सीनियर डीइएन को निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें