13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाओ अभियान: विरोध व हंगामे के बाद 22 नवंबर तक टला अभियान

जमशेदपुर: दंडाधिकारी के नहीं पहुंचने व दुकानदारों के विरोध के कारण बुधवार को टाटानगर स्टेशन रेल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित करना पड़ा. बाद में सांसद विद्युत वरण महतो के हस्तक्षेप से अभियान को छठ प‍र्व बाद 22 नवंबर तक टाल दिया गया. इसके पहले सुबह 10 बजे एडीइएन-1 एसके दास, आरपीएफ सशस्त्र फोर्स […]

जमशेदपुर: दंडाधिकारी के नहीं पहुंचने व दुकानदारों के विरोध के कारण बुधवार को टाटानगर स्टेशन रेल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित करना पड़ा. बाद में सांसद विद्युत वरण महतो के हस्तक्षेप से अभियान को छठ प‍र्व बाद 22 नवंबर तक टाल दिया गया. इसके पहले सुबह 10 बजे एडीइएन-1 एसके दास, आरपीएफ सशस्त्र फोर्स और जिला फोर्स अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे.

जबकि दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार नहीं पहुंचे. एडीइएन-1 ने कई बार दंडाधिकारी को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक कई बाहर अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन सैकड़ों सब्जी दुकानदारों ने विरोध किया. इसका नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा नेता बॉबी शर्मा, सुनील तिवारी, राजेंद्र कुंवर, विनय भूषण सिंह, अजय ओझा, रघु शर्मा, मिलन सिन्हा, सब्जी फल उत्पादन सह विक्रेता सहकारी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने किया. इस दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद रखी.

”दंडाधिकारी के नहीं पहुंचने से रेलवे की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. इसकी सूचना एसडीओ को दी गयी है. सांसद प्रतिनिधि, भाजपा नेता व दुकानदारों के साथ वार्ता की गयी. फिलहाल 22 नवंबर तक अभियान टाला गया है. -एसके दास, एडीइएन-1, टाटानगर.

”गरीब दुकानदारों को वैकल्पिक जगह के लिए जीएम व डीआरएम को लिखित दिया गया है. सहमति से दुकानदार जगह खाली करेंगे, लेकिन रेल प्रशासन को विवेक से कदम उठाना चाहिए. शांतिपूर्ण कदम के लिए डीसी, डीआरएम से बात की गयी है. -विद्युत वरण महतो, सांसद, जमशेदपुर.

अधिकारियों के साथ हुई बहस
अतिक्रमण हटाने को लेकर आरपीएफ के सहायक आयुक्त श्रवण कुमार चौधरी, एडीइएन-1 एसके दास अौर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार के बीच बहस हुई. अधिकारियों ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर मुकदमा की धमकी दी. सांसद प्रतिनिधि ने दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की.

विरोध बढ़ता देख हुई वार्ता
दुकानदारों का विरोध बढ़ता देख एडीइएन-1 एसके दास ने अपने कार्यालय में उनके साथ वार्ता की. इस दौरान छठ पर्व तक (22 नवंबर) अभियान टालने के लिए रेल प्रशासन से अनुरोध किया गया. वार्ता में सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
कई दुकानदारों ने सामान हटाया
बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे बुलडोजर जुगसलाई स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप पहुंच गया था. अतिक्रमण हटाने के भय से दर्जनों दुकानदारों ने खुद सामान हटा लिया. हालांकि अतिक्रमण अभियान टलने से दुकानदारों ने फिर तिरपाल लगा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें