21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के बाद इंटर्नशिप का प्रस्ताव

बीएड के बाद इंटर्नशिप का प्रस्तावफ्लैग : एनसीटीइ के राष्ट्रीय सेमिनार में रेग्यूलेशन कमेटी का सुझावलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबीएड के बाद इंटर्नशिप अनिवार्य होगा. हाल ही में इस संबंध में एनसीटीइ को प्रस्ताव दिया गया है. पिछले दिनों रांची में एनसीटीइ द्वारा आयोजित सेमिनार में रेग्यूलेशन कमेटी की ओर से यह प्रस्ताव सौंपा गया. कमेटी […]

बीएड के बाद इंटर्नशिप का प्रस्तावफ्लैग : एनसीटीइ के राष्ट्रीय सेमिनार में रेग्यूलेशन कमेटी का सुझावलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबीएड के बाद इंटर्नशिप अनिवार्य होगा. हाल ही में इस संबंध में एनसीटीइ को प्रस्ताव दिया गया है. पिछले दिनों रांची में एनसीटीइ द्वारा आयोजित सेमिनार में रेग्यूलेशन कमेटी की ओर से यह प्रस्ताव सौंपा गया. कमेटी में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी, ग्रेजुएट कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो एके मिश्र व अन्य शामिल थे. डॉ रजी ने बताया कि मौजूदा दौर में छात्र-छात्राओं पर कोर्स समेत परीक्षा में अच्छे प्राप्तांक आदि का दबाव होता है. ऐसे में पढ़ाई के बाद तीन या छह माह की इंटर्नशिप से वे प्रायोगिक ज्ञान हासिल कर सकेंगे. इससे वे बच्चों को पढ़ाना सीखेंगे. इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट को भी बीएड के सिलेबस में शामिल किये जाने का प्रस्ताव दिया गया है. बीएड में छात्र स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा हासिल करेंगे, तो इसे प्राथमिक स्तर से लागू करना आसान होगा. प्राथमिक कक्षाओं से ही बच्चों को स्किल आधारित शिक्षा दी जायेगी. यह बेहतर व मानव संसाधन तैयार करने में सहायक साबित होगा. इसके अलावा झारखंड में बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें