जमशेदपुर: तार कंपनी सोसाइटी की वार्षिक आमसभा सोमवार को लेडी इंदर सिंह स्कूल में हुई. इसमें लोन की राशि बढ़ाने और ब्याज दर घटाने का निर्णय लिया गया. साधारण लोन की राशि 20,000 से बढ़ा कर 30,000 रुपये और इमरजेंसी लोन की राशि 10,000 से 20,000 रुपये करने का निर्णय लिया गया. स्पेशल और इमरजेंसी लोन की ब्याज दर 16 से घटाकर 15 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया. सभी बदलाव एक जून से प्रभावी होंगे.
सोसाइटी में बैंक की तर्ज पर आवर्ती जमा, मियादी जमा व बचत जमा योजना प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया. आमसभा में 246 सदस्य में से 119 शामिल हुए.
सोसाइटी द्वारा कंपनी प्रबंधन से बात कर टाउन मेंटेनेंस और कैंटीन चलाये जाने का भी सुझाव दिया गया, ताकि सोसाइटी की आय में वृद्धि हो. आमसभा में चेयरमैन डॉ मधुसूदन विश्वास, मानद सचिव आशीष अधिकारी व कोषाध्यक्ष लाल बिहारी महतो आदि मौजूद थे.