टाटा कमिंस कर्मी के खाते से ~3.50 लाख उड़ायेफ्लैग-एटीएम से किये गये सभी ट्रांजैक्शन, जबकि एटीएम पीड़ित के पास था – एटीएम संजय के पास, हजारीबाग व गया से 1.50 लाख निकाले- 10-10 हजार करके 15 किश्तों में निकाले गये रुपये, जांच जारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा कमिंस कर्मचारी संजय कुमार मिश्रा के आइसीआइसीअाइ बैंक की गोलमुरी शाखा के खाते से 3.50 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. एटीएम कार्ड के जरिये 31 अक्तूबर से 2 नवंबर के बीच पैसे निकाले गये हैं, जबकि एटीएम कार्ड संजय के पास था. नामदा बस्ती निवासी संजय कुमार मिश्रा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके मुताबिक संजय और उनकी पत्नी श्वेता मिश्रा का बचत खाता है. उनके बचत खाता से 31 अक्तूबर को दो लाख रुपये रांची आइसीअाइसीआइ बैंक के धारक कुणाल कुमार (खाता नंबर 251901501511) में ट्रांसफर किये गये. इसके अलावा दो नवंबर को हजारीबाग और गया में एटीएम काउंटर से कार्ड के जरिये 1.50 लाख रुपये की निकासी की गयी. 10-10 हजार करते 15 बार में राशि निकाली गयी है. इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने संजय के साथ जाकर छानबीन की.एसएमएस को ब्लॉक कर दिया गया संजय ने बताया कि 10 दिन पूर्व उसने आखिरी ट्रांजैक्शन किया था. वह 2 नवंबर को गोलमुरी बैंक के पास आइसीआइसीअाइ के एटीएम से रुपये निकालने गये. वहां पता चला कि खाते से 3.50 लाख रुपये निकासी हुई है. उन्होंने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर व अधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट को ब्लॉक कर दिया गया था. सारा ट्रांजैक्शन एटीएम के जरिये हुआ है, जबकि एटीएम उनके पास ही था.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा कमिंस कर्मी के खाते से प्त3.50 लाख उड़ाये
टाटा कमिंस कर्मी के खाते से ~3.50 लाख उड़ायेफ्लैग-एटीएम से किये गये सभी ट्रांजैक्शन, जबकि एटीएम पीड़ित के पास था – एटीएम संजय के पास, हजारीबाग व गया से 1.50 लाख निकाले- 10-10 हजार करके 15 किश्तों में निकाले गये रुपये, जांच जारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा कमिंस कर्मचारी संजय कुमार मिश्रा के आइसीआइसीअाइ बैंक की गोलमुरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement