गैस बुकिंग के समय जीराे न दबायें, वरना सब्सिडी से बाहर- एक रसाेई में एक ही कनेक्शन रखने का प्रावधान – सेंट्रल सर्वर से हर दिन लॉक हो रहे हैं डबल कनेक्शन वालेउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरगैस सिलिंडर की अॉनलाइन बुकिंग करते समय दूसरी ओर से आने वाले संकेत काे सावधानी पूर्वक सुनने के बाद ही अमल करें. जल्दबाजी में अगर मोबाइल फोन का जीरो बटन दब गया, तो आप सब्सिडी की सुविधा से बाहर हो सकते हैं. शहर में ऐसी परेशानी इंडेन के कुछ उपभोक्ताओं के साथ हुई है, हालांकि शिकायत के बाद उनकी समस्या का समाधान कर दिया गया. एसएमएस से बुक करनेवालाें काे ऐसी समस्या नहीं आ रही है. इंडेन उपभोक्ता जब ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं, तो उन्हें सब्सिडी से बाहर होने वाला ऑप्शन पहले दिया जाता है, जबकि बुकिंग का ऑप्शन बाद में आता है. जीरो दबाने से उपभोक्ता सब्सिडी से बाहर हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें पूरी कीमत देकर सिलिंडर लेना पड़ता है. साेमवार काे इस तरह की करीब डेढ़ दर्जन समस्याआें का अधिकारी आलाेक शर्मा ने समाधान किया. सब्सिडी ब्लॉक हाे, ताे क्या करेंगलती से जीराे दब जाने के कारण सब्सिडी से बाहर हाे गये हैं, ताे परेशान न हाें. बर्मामाइंस स्थित अंबे इंडेन के कार्यालय में हर साेमवार की सुबह 10 से 2 बजे तक इंडेन के वरीय अधिकारी आलाेक शर्मा शिकायताें के समाधान के लिए बैठते हैं. अपने साथ माेबाइल पर आया एसएमएस, गैस की ब्लू बुक या गैस के पेपर लेकर जाये. अधिकारी तत्काल आपकी सब्सिडी चालू कर देंगे. वहीं अन्य उपभोक्ता अपने गैस बुकिंग सेंटर पर शिकायत करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
गैस बुकिंग के समय जीरो न दबायें, वरना सब्सिडी से बाहर
गैस बुकिंग के समय जीराे न दबायें, वरना सब्सिडी से बाहर- एक रसाेई में एक ही कनेक्शन रखने का प्रावधान – सेंट्रल सर्वर से हर दिन लॉक हो रहे हैं डबल कनेक्शन वालेउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरगैस सिलिंडर की अॉनलाइन बुकिंग करते समय दूसरी ओर से आने वाले संकेत काे सावधानी पूर्वक सुनने के बाद ही अमल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement