Advertisement
जब्त वाहन बिना कोर्ट आदेश के थाने से छोड़ा
जमशेदपुर : घर में घुसकर छेड़खानी के आरोपियों की जब्त बाइक बर्मामाइंस पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद ज्ब्ती सूची में शामिल किये बिना मुक्त कर दिया. जबकि कोर्ट से भी वाहन मुक्त करने का आदेश नहीं लिया. इसे लेकर केस दर्ज कराने वाली महिला ने पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगांठ का आरोप […]
जमशेदपुर : घर में घुसकर छेड़खानी के आरोपियों की जब्त बाइक बर्मामाइंस पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद ज्ब्ती सूची में शामिल किये बिना मुक्त कर दिया. जबकि कोर्ट से भी वाहन मुक्त करने का आदेश नहीं लिया. इसे लेकर केस दर्ज कराने वाली महिला ने पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. मामला 18 सितंबर की है.
घटना के अनुसार कंचननगर में 18 सितंबर की रात कुछ युवक महिला के घर घुस कर छेड़छाड़ कर रहे थे. महिला व उसके पति की नींद खुलने पर युवक भागने लगे. महिला के पति से हुई हाथापाई में एक युवक के हाथ से बाइक की चाबी गिर गयी. वहीं दो बाइक छोड़कर सभी भाग गये. महिला के पति ने पुलिस को बुलाकर दोनों मोटरसाइकिल सौंप दिया. मामला दर्ज होने के बाद केस के अनुसांधनकर्ता (आइओ) पुलिस अवर निरीक्षक बंदी राम टोपनो ने जब्ती सूची में वाहन (कॉलम संख्या 9, 10 ) का कॉलम खाली छोड़ दिया. वहीं थाने से वाहन को छोड़ दिया गया.
महिला ने एसएसपी, सिटी एसपी से लगायी गुहार
महिला ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू और सिटी एसपी चंदन झा से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. महिला ने पत्र सौंप कर अभियुक्तों के साथ पुलिस की सांठगांठ का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि 29 सितंबर को अभियुक्तों ने बाजार जाने के क्रम में केस नहीं उठाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. युवकों का वह नाम नहीं जानती है. महिला ने एसएसपी से मामले की छानबीन कर कार्रवाई की मांग की.
क्या कहते हैं अधिकारी
‘महिला ने पहले मामला दर्ज कराया और बाद में सुलह का आवेदन दिया है. मामले को देखते हैं. इसके बाद ही कुछ बता पायेंगे.
– सुमन गिनीनाग, थाना प्रभारी
‘मामला दर्ज होने के पहले ही मोटर साइकिल थाने से छोड़ दी गयी थी. मोटर साइकिल पुन: बरामद कर ली जायेगी.
– बंदी राम टोपनो, पुलिस अवर निरीक्षक सह आइओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement