Advertisement
कॉमर्स से बीएड करने वाले नहीं बन सकेंगे शिक्षक
जमशेदपुर : कॉमर्स से बीएड करने वालों के लिए बुरी खबर है. झारखंड सरकार की छठी से आठवीं की शिक्षक बहाली में कॉमर्स से बीएड करने वालों का चयन नहीं हो सकेगा. मानव संसाधन विकास विभाग ने यह घोषणा की है. विभाग ने तय किया है कि कॉमर्स में बीएड करने वाले (भले इकोनॉमिक्स ही […]
जमशेदपुर : कॉमर्स से बीएड करने वालों के लिए बुरी खबर है. झारखंड सरकार की छठी से आठवीं की शिक्षक बहाली में कॉमर्स से बीएड करने वालों का चयन नहीं हो सकेगा. मानव संसाधन विकास विभाग ने यह घोषणा की है.
विभाग ने तय किया है कि कॉमर्स में बीएड करने वाले (भले इकोनॉमिक्स ही क्यों ना हो) किसी भी हाल में सोशल स्टडीज के विषयों का हिस्सा नहीं होंगे. इस घोषणा के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम जिला शिक्षा विभाग की मेरिट लिस्ट में था, उनका नाम आनन-फानन में काउंसेलिंग से हटा दिया गया.
आवेदन, स्क्रूटनी, मेरिट लिस्ट, लेकिन काउंसेलिंग नहीं
अब झारखंड सरकार की छठी से आठवीं तक की शिक्षक बहाली के नियम पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.दरअसल, पहले कॉमर्स से बीएड करने वालों का आवेदन जमा लिया गया. सभी आवेदकों ने टेट की परीक्षा पास किया था. स्क्रूटनी में भी इन आवेदकों को नहीं छांटा गया. इन्हें बहाली की पूरी प्रक्रिया में शामिल किया गया. उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में भी शामिल किया गया. अब अचानक कॉमर्स से बीएड करने वाले उम्मीदवारों के नाम काउंसेलिंग सूची से हटा दिया गया है.
…यह मजाक है: काउंसेलिंग सूची से नाम छांट दिये जाने के बाद एक उम्मीदवार डीएसइ अॉफिस पहुंचा. यहां उसने डीएसइ इंद्र भूषण सिंह से मुलाकात की. डीएसइ ने सारी बातें बतायीं.
वह डीएसइ की बातों से संतुष्ट हो गया. उसने कहा कि उसके गांव में मिठाइयां बंट गयी थी. पूरे गांव में सिर्फ वह ही ऐसा था कि जिसे नौकरी लगने वाली थी. सैकड़ों लोगों ने बधाइयां दी. अब गांव जाकर वह कहेगा कि उसका नाम हटा दिया गया है, तो लोग क्या कहेंगे. उसने कहा कि सरकार ने उसकी भावनाअों के साथ मजाक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement