जमशेदपुर: झारखंड में आतंकवादी और नक्सल गतिविधियों में बढ़ोत्तरी के लिए कांग्रेस ने आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को जिम्मेदार ठहराया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मनोज यादव ने मुंडा के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह बात ही जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों ने झारखंड में अपनी जड़ें मजबूती से जमा ली हैं.
यादव ने कहा कि यदि मुंडा के बयान में दम है तो ऐसा भाजपा शासनकाल की वजह से ही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘किसने इन संगठनों को राज्य में जड़ें जमाने का मौका दिया ?’‘उन्होंने कहा कि साल 2000 में झारखंड के गठन के बाद से अब तक राज्य में ज्यादातर समय मुंडा ने ही शासन किया है और वह नक्सलवाद तथा आतंकवाद को रोकने में बुरी तरह नाकाम रहे हैं. यादव ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति रातोंरात नहीं बिगड़ती.