14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता है कई चीजों का कांबिनेशन, फोटो ऋषि

सफलता है कई चीजों का कांबिनेशन, फोटो ऋषिफ्लैग ::: एक्सएलआरआइ में युवा उद्यमियों ने दिया लव टु लर्न का सक्सेस मंत्र संवाददाता, जमशेदपुर सफल होने के लिए जरूरी नहीं कि आप पढ़े-लिखे हों, आप मेहनती हैं तो भी जीवन में सफल हो सकते हैं. सफलता एक साथ कई चीजों का कॉम्बिनेशन है. एक सफल इनसान […]

सफलता है कई चीजों का कांबिनेशन, फोटो ऋषिफ्लैग ::: एक्सएलआरआइ में युवा उद्यमियों ने दिया लव टु लर्न का सक्सेस मंत्र संवाददाता, जमशेदपुर सफल होने के लिए जरूरी नहीं कि आप पढ़े-लिखे हों, आप मेहनती हैं तो भी जीवन में सफल हो सकते हैं. सफलता एक साथ कई चीजों का कॉम्बिनेशन है. एक सफल इनसान में करीब आधे दर्जन गुणों का समावेश होना जरूरी है. उक्त बातें एक्सएलआरअाइ में आयोजित आइडियाकॉन नामक सेमिनार में पहुंचे युवा उद्यमियों ने कहीं. कार्यक्रम की शुरुआत एक्सएलआरआइ के इडीसी प्रोग्राम के चेयरमैन प्रो प्रवाल सेन ने किया. उन्होंने अपने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि वर्तमान दौर बदलाव का है अौर इस दौर में युवाअों के सामने कई बड़ी चुनौतियां है. इन चुनौतियों को पार करने के लिए उन्हें सफल उद्यमियों के जीवन से जुड़ी बातें बतायी जायें, जिनसे वे सबक ले सकें. ——–मूल रूप से कही गयी बातें- युवाअों में नई सोच, सकारात्मक नजरिया होना है समय की मांग – मेहनत का नहीं है कोई विकल्प, शॉर्ट कर्ट से मिल सकती है सिर्फ तात्कालिक सफलता – नौकरी करना जरूरी है, इससे युवा काफी कुछ सीखते हैं, लेकिन कुछ दिन नौकरी करने के बाद उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. – उद्यमिता से ना सिर्फ खुद बल्कि कई लोगों को रोजगार मिलता है. ————-तीसरी क्लास में हुआ फेल फिर मिला मैथ अोलंपियाड का टिकट एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्र रवि शंकर मिश्रा ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि जब वे तीसरी क्लास में मैथ में फेल हो गये थे, उन्हें बुरा तो लगा पर उन्होंने इस विफलता से सबक लेते हुए मैथ की कड़ी मेहनत की, नतीजन अगले वर्ष उन्हें मैथ अोलंपियाड में जगह मिली. ठीक ऐसे ही आइआइटी में एडमिशन न मिल पाने से वे दुख से उबर भी पा रहे थे पर अंतत: उन्हें एक्सएलआरआइ में दाखिला मिल गया. उन्होंने कहा कि अपनी असफलताअों से हमेशा सीखें, अौर फिर उसे दूर करने की कोशिश करें. दूसरे की समस्या, आपका रोजगार इस दौरान बताया गया कि उद्यमिता आज के दौर की मांग है. किसी जनसमूह की समस्या आपका व्यवसाय और रोजगार बन सकती है. अगर सही तरीके से उद्यम किया जाये तो सफलता सुनिश्चित है. ——–ये थे रिसोर्स पर्सन – फार्मेसी क्षेत्र से डॉ धवल साह – हाउसिंग के संस्थापक जसप्रीत सिंह सलुजा- मेडिंफी हेल्थकेयर के रविशंकर मिक्षा – फैशनॉव के संस्थापक शरद कुमार- एशियन फॉक्स डेवलेपमेंट के संस्थापक अयान चावला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें