14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीम सिटी में छात्रों ने सुनायी कहानियां

करीम सिटी में छात्रों ने सुनायी कहानियां (फोटो : 1 केसीसी-1 व 2)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की साहित्यिक संस्था स्पार्क (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) की ओर से रविवार को कहानी जुबानी (कथा पाठ) का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि कथाकार जयनंदन तथा उर्दू साहित्यकार अफसाना निगार अबरार मुजीब ने […]

करीम सिटी में छात्रों ने सुनायी कहानियां (फोटो : 1 केसीसी-1 व 2)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की साहित्यिक संस्था स्पार्क (सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) की ओर से रविवार को कहानी जुबानी (कथा पाठ) का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि कथाकार जयनंदन तथा उर्दू साहित्यकार अफसाना निगार अबरार मुजीब ने अपनी कहानी प्रस्तुत की. कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के छात्र अनमोल, अभिनव, छात्रा शायंति व सुचित्रा ने हिंदी में कहानियों का पाठ किया. इसके बाद बारी-बारी से उन कहानियों पर अतिथियों ने अपने विचार रखे. इनमें कथाकार कमल, अफसाना निगार अख्तर आजाद और शशि प्रमुख थे. स्पार्क के सचिव अभिक देव ने आगंतुक कथाकार और श्रोताओं का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन किया. प्रो अहमद बद्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर विजय शर्मा, कॉलेज के शिक्षक प्रो यहिया इब्राहीम, प्रो गौहर अजीज, मंजर कलीम, सैयद साजिद परवेज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें