10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोट्टीश्रीरामलू के आदर्शों को आत्मसात करें : राव (हैरी-2)

पोट्टीश्रीरामलू के आदर्शों को आत्मसात करें : राव (हैरी-2)आंध्रा दिवस पर याद किये गये अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसमाजसेवी सह सिदगोड़ा आंध्र संगम के अध्यक्ष वाइ आनंद राव ने कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य के गठन में अमरजीवी पोट्टिश्रीरामलू के त्याग अौर बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके आदर्शों को अपना कर ही हम […]

पोट्टीश्रीरामलू के आदर्शों को आत्मसात करें : राव (हैरी-2)आंध्रा दिवस पर याद किये गये अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसमाजसेवी सह सिदगोड़ा आंध्र संगम के अध्यक्ष वाइ आनंद राव ने कहा कि आंध्र प्रदेश राज्य के गठन में अमरजीवी पोट्टिश्रीरामलू के त्याग अौर बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. उनके आदर्शों को अपना कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. श्री राव रविवार को आंध्रा दिवस पर बिष्टुपुर राममंदिर सभागार में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने युवाओं को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया. इससे पूर्व अमरजीवी पोट्टिश्रीरामलू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर बीजी विलास के महासचिव एम शिवमणि, लोको पहाड़ी पूजा कमेटी के अध्यक्ष केशव राव, आंध्र भक्त श्रीराममंदिर बिष्टुपुर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, पीवीआरके राव, बीबी अप्पा राव, के ईश्वर राव, एन नरसिंह राव, आरके मूर्ति, डी भास्कर राव, एम चंद्रशेखर राव, बीआरसी राव उर्फ रामू, राजेश राव, महेश राव, पीएल राव, नागराजू, नाना जी राव, लक्ष्मण राव, डी गोपी, कैलाश राजू, राजाराम राव, गुरुमूर्ति, पीएन गोखले, जी नागेश, मनमद राव, ए भास्कर राव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें