जमशेदपुर: भाजपा नेता छोटू पंडित के हत्यारों की गिरफ्तारी और आश्रित को मुआवजा की मांग पर शुक्रवार को साढ़े चार घंटे तक डिमना चौक पर एनएच 33 जाम रखा गया.
इसके कारण एनएच पर पारडीह रोड, घाटशिला रोड, डिमना रोड अौर डिमना लेक रोड में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में कई यात्री बसें फंसी रहीं. मानगो में रोड जाम का असर भुइंयाडीह मार्ग पर भी देखने को मिला. शाम में मानगो बस स्टैंड रोड भुईयांडीह चौक से लेकर एग्रिको चौक, गोलमुरी रोड पर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
डिमना चौक पर बैठे भाजपा समर्थक व छोटू पंडित के परिवारवाले
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साढ़े चार घंटे तक एनएच जाम िकया
सिटी एसपी-एसडीअो पहुंचे वार्ता की, लेकिन नहीं बनी बात
चारों अोर लगी वाहनों की कतार, कई बसें फंसी
दोपहिया वाहन भी पार नहीं होने दे रहे थे समर्थक, कुछ बाइक सवारों से हाथापाई
कई स्कूली वाहन फंसे, जाम समर्थकों ने स्कूली वाहनों को जाने की दी छूट
जाम समर्थकों की संख्या बढ़ती गयी, तीन बजे के बाद टायरों में आग लगायी गयी
शाम में एसडीअो व सिटी एसपी के आश्वासन के बाद हटा जाम