डिजिटाइजेशन से होगा गांवों का विकास : आनंद सेनफ्लैग : डिजिटल झारखंड-2015 विषय पर तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन- सीआइअाइ व सीएसआइ की ओर से गोपाल मैदान में हो रहा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरडिजिटाइजेशन का उपयोग कर गांवों का विकास हो सकता है. इसके लिए इसका उपयोग बढ़ाने की जरूरत है. यह बात टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम व स्टील बिजनेस आनंद सेन ने कही. श्री सेन शुक्रवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में डिजिटल झारखंड-2015 विषय पर आयोजित सेमिनार के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.इससे पहले भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ), झारखंड और कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सीएसआइ), जमशेदपुर चैप्टर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का श्री सेन ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. टिनप्लेट के एमडी व सीआइआइ के झारखंड चेयरमैन तरुण डागा ने आगंतुकों का स्वागत किया.क्रांतिकारी बदलाव ने दिये अनूठे अवसरआनंद सेन ने कहा कि उनके विचार से डिजिटल दुनिया में हो रहे क्रांतिकारी बदलाव ने झारखंड के सामने अनूठे अवसर उत्पन्न किये हैं. इसका फायदा उठाकर हम ऊंची छलांग लगा सकते हैं और इन बदलावों को झारखंड के ग्रामीण इलाकों तक ले जा सकते हैं. सीएसआइ व सीआइआइ से उन्होंने अनुरोध किया कि वे सरकार से विचार-विमर्श के लिए प्रस्ताव तैयार करें. इसमें शिक्षा, अवसंरचना व स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में बदलाव के लिए ठोस उपाय शामिल हों. ये वे क्षेत्र हैं, जहां अपने ज्ञान का और विस्तार करने के तरीके ढूंढ़ने होंगे. इस मौके पर टाटा स्टील के चीफ आइटी आर्किटेक्चर वीपी श्रीवास्तव, टाटा टेक्नॉलॉजी के प्रोग्राम मैनेजर नीरजा मिश्र और टाटा मोटर्स के इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर के जीएम अविजीत रॉय ने जमशेदपुर में आइटी यानी सूचना तकनीक के 50 वर्ष पूरे होने पर विचार व्यक्त किये. सीएसआइ के पूर्व अध्यक्ष सीवी सिंह, के जनार्दन और दुष्यंत लाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. शैलेश सपाले ने इंटरनेट प्रौद्योगिकी की अगली लहर – इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर व्याख्यान दिया. कार्यक्रम का समापन बेल्डीह क्लब में सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के साथ हुआ. डिजिटल झारखंड पर तीन दिनों तक होगा मंथनडिजिटल झारखंड संभव लक्ष्यों को हासिल करने की कला और विज्ञान को प्रदर्शित करेगा. सेमिनार और प्रदर्शनी में राज्य सरकार के नीति निर्माता व सभी प्रमुख उद्योगों के चीफ एक्जीक्यूटिव भी हिस्सा ले रहे हैं. डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सभी प्रमुख संस्थान सेमिनार में अपने-अपने डिजिटल इनोवेशन (खोज) को प्रदर्शित करेंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर गहन मंथन किया जायेगा.झारखंड की ग्रोथ पर विचार आजसेमिनार के दूसरे दिन शनिवार को टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन हिस्सा लेंगे. वहीं झारखंड की ग्रोथ पर डिसाल्ट सिस्टम के एमडी डॉ चंदन डे विचार रखेंगे. वे हेल्थ केयर में आइटी के इस्तेमाल पर भी प्रकाश डालेंगे. जुस्को के एमडी आशीष माथुर स्मार्ट जमशेदपुर के काॅन्सेप्ट पर, जबकि थिंक स्टेप इंडिया के एमडी डॉ राजेश सिंह आइटी व पर्यावरण पर विचार रखेंगे. शाम को स्मार्ट इंडस्ट्रीज पर भी बातचीत होगी. इसमें पीएसआइ मेटल ग्रुप के सेल्स डायरेक्टर मार्क फरगुसन, टाटा स्टील के वीपी आयरन मेकिंग बीके दास, वीपी सुधांशु पाठक समेत कई पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव आज लेंगे हिस्सामुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजीव गौबा और आइटी सचिव सुनील वर्णवाल भी शनिवार को कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन इस दौरान उद्योगों के विकास पर अपनी बातें रखेंगे, जबकि आरएसबी के एमडी एसके बेहरा, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल भी अपनी बातों को रखेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डिजिटाइजेशन से होगा गांवों का विकास : आनंद सेन
डिजिटाइजेशन से होगा गांवों का विकास : आनंद सेनफ्लैग : डिजिटल झारखंड-2015 विषय पर तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन- सीआइअाइ व सीएसआइ की ओर से गोपाल मैदान में हो रहा आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरडिजिटाइजेशन का उपयोग कर गांवों का विकास हो सकता है. इसके लिए इसका उपयोग बढ़ाने की जरूरत है. यह बात टाटा स्टील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement