17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीके बेहरा रेलवे की आदत्यिपुर शाखा के अध्यक्ष बने

बीके बेहरा रेलवे की आदित्यपुर शाखा के अध्यक्ष बनेफोटो : 30 प्रिय-4 (अतिथियों के साथ नवनियुक्त अधिकारी)आदित्यपुर. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक रेलवे संस्थान आदित्यपुर में संपन्न हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सीआर महाली ने की. बैठक में मुख्य अतिथि जोनल अध्यक्ष बीआर मुखी व वेलफेयर इंस्पेक्टर बीपी सिंह की […]

बीके बेहरा रेलवे की आदित्यपुर शाखा के अध्यक्ष बनेफोटो : 30 प्रिय-4 (अतिथियों के साथ नवनियुक्त अधिकारी)आदित्यपुर. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक रेलवे संस्थान आदित्यपुर में संपन्न हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सीआर महाली ने की. बैठक में मुख्य अतिथि जोनल अध्यक्ष बीआर मुखी व वेलफेयर इंस्पेक्टर बीपी सिंह की उपस्थिति में आदित्यपुर शाखा का चुनाव कराया गया. जिसमें बीके बेहरा अध्यक्ष, बीआर नायक व विनय कुमार को उपाध्यक्ष, रोनी मुखी को सचिव, बिनय नायक व परमानंद मुखी को सहायक सचिव, सीनेश रजक व राधेश्याम को संस्था सचिव, सुरेश मुखी को कार्यालय सचिव व बीरू मार्डी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मंच का संचालन विमल कुमार रजक ने किया. इस मौके पर आरआर गागराई, सानो महाली, महावीर मुखी, शंभू करूवा, मंगरू करूवा, तुलसी रजक, सुमन भारती, पार्षद पांडी मुखी आदि उपस्थित थे. यह जानकारी विमल कुमार रजक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें