नृत्य प्रतियोगिता में दिखायी क्षमता:::::संपादित(फोटो है)फ्लैग : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए झारखंडी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरझारखंड राज्य स्थापना दिवस पर रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को परिसदन में झारखंडी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छऊ, सबर, फिरकाल, डांटा, करमा, सड़फा नृत्य की सात टीम ने भाग लिया. निर्णायक के रूप में डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो, रंगकर्मी शिव कुमार प्रसाद, चंदन चंद व संजीव मंडल मौजूद थे. बोड़ाम की दो टीमों ने छऊ नृत्य, जानुमडीह पोटका की टीम ने फिरकाल, डुमरिया की टीम ने डांटा, करनडीह की टीम ने करमा तथा आमाडूबी धालभूमगढ़ की टीम ने सड़फा नृत्य प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में बेस्ट चुनी जाने वाली टीम रांची के होटवार स्थित डॉ राम दयाल मुंडा क्लब हॉल में 5 से 8 नवंबर तक होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. इसमें हर जिले से एक टीम भाग लेगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की बेस्ट टीम 13 व 14 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में प्रतियोगिता में भाग लेगी. नृत्य, संगीत प्रतियोगिता 31 कोराज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला स्तर पर 31 अक्तूबर को नृत्य व संगीत तथा 1 नवंबर को नाटक की प्रतियोगिता होगी. ये प्रतियोगिताएं सिदगोड़ा टाउन हॉल में होंगी. इसके बाद जिला स्तर की बेस्ट टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी. ————–आयोजन समिति का गठन, डीडीसी बने अध्यक्षस्थापना दिवस को लेकर होने वाले आयोजन के लिए जिला स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया गया है. डीडीसी विनोद कुमार को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा को नोडल अॉफिसर, रंगकर्मी राकेश पांडेय को जन संपर्क पदाधिकारी सह मीडिया प्रभारी, डीएसइ इंद्रभूषण सिंह, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, रंगकर्मी हरि मित्तल, शिव कुमार प्रसाद, चंदन चंदो, अरुणा झा, भारत सेवा श्रम संघ के प्राचार्य असीत कुमार दास, नृत्यांगना सोनाली चटर्जी, टीएफए के विजय कुमार, जिला अोलंपिक संघ के सचिव रवींद्र नाथ मुर्मू सदस्य बनाये गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
नृत्य प्रतियोगिता में दिखायी क्षमता:::::संपादित
नृत्य प्रतियोगिता में दिखायी क्षमता:::::संपादित(फोटो है)फ्लैग : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए झारखंडी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरझारखंड राज्य स्थापना दिवस पर रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को परिसदन में झारखंडी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छऊ, सबर, फिरकाल, डांटा, करमा, सड़फा नृत्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement