जमशेदपुर: बिष्टुपुर आइसी रोड कृष्णाकुंज फ्लैट स्थित ब्लूडार्ट एक्सप्रेस लि कंपनी के कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने कंप्यूटर, यूपीएस, सीपीयू, स्केनर समेत काफी सामानों की चोरी कर ली. इसकी कीमत पांच लाख रुपये है. पुलिस ने इस मामले में धातकीडीह मेडिकल बस्ती निवासी महेश मुखी तथा शेख इशाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरी किया गया कुछ माल धातकीडीह कब्रिस्तान से बरामद किया गया है. यह जानकारी बिष्टुपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कार्तिक एस ने दी. उन्होंने कहा कि घटना के तीन घंटे के बाद ही बिष्टुपुर थाना प्रभारी अवध कुमार यादव तथा एएसआइ मो साकिर ने छापामारी कर मामले का उदभेदन कर डाला.
दोनों जेल जा चुके हैं
सिटी एसपी ने बताया कि शेख इशाक वर्ष 06 से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आया है. वह दर्जी का काम करता है. बागबेड़ा से पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. वहीं महेश मुखी रेफरल अस्पताल में काम करता है. महेश भी बिष्टुपुर से चोरी के आरोप में जेल गया है.