जमशेदपुर: मुंबई के श्योर सेफ्टी सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड (एसएसएस) ओड़िशा के गंजाम जिला स्थित टाटा स्टील के गोपालपुर इंडस्ट्रियल पार्क में प्रतिरक्षा उद्योग से संबंधित एरियल टारगेट प्रोडक्ट्स उत्पादन की इकाई स्थापित करने जा रही है. पार्क में इसके पूर्व बुधवार को एसेंबली लाइन शेड का शिलान्यास किया गया. समारोह में ओड़िशा के उद्योग व जनशिक्षा मंत्री देबी प्रसाद, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रदीप पाणीग्रही, बरहमपुर के विधायक डॉ रमेश चंद्र पटनायक, आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल श्री सहगल, गोपालपुर प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट अरुण मिश्र, टाटा स्टील ऑपरेशन के वीपी राजीव कुमार, श्योर सेफ्टी साल्युशंस के एमडी अनंत भलोटिया समेत अन्य उपस्थित थे.
उक्त इकाई की स्थापना में मेसर्स मेगिट डिफेंस (यूनाइटेड किंगडम) सहयोग करेगी. श्योर सेफ्टी सॉल्युशंस मेक इन इंडिया के तहत 5 एकड़ जमीन पर एसेंबली प्लांट के लिए 50-60 करोड़ रुपये निवेश करेगी. प्रोजेक्ट की शुरुआत एरियल टारगेट के लिए एसेंबली लाइन की स्थापना से होगी. इसके बाद एयरियल टारगेट के लिए भारतीय प्रतिरक्षा मंत्रालय से मेगिट को मिलने वाले 50 मिलियन डॉलर के ऑर्डर की सर्विसिंग यहीं से की जाएगी. शिलान्यास समारोह में मेगिट डिफेंस सिस्टम के एमडी पीटर लांगस्टाफ, बिजनेस डेवलपमेंट हेड क्रिस हिल्डर, बीएमसी की मेयर के माधवी, बरहमपुर डेवलपमेंट अॉथरिटी के चेयरमैन सुभाष मोहराणा, चीफ सुशांत मिश्र, इंजीनियरिंग चीफ परवेज अख्तर व टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
1235 एकड़ में तैयार हो रहा एसइजेड
टाटा स्टील स्पेशल इकॉनॉमिक जोन लिमिटेड (टाटा स्टील की 100 फीसदी सहायक इकाई) गंजाम जिले में एक इंडस्ट्रियल पार्क विकसित कर रही है. इस पार्क से इलाके में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. पहले चरण में 1235 एकड़ जमीन टाटा स्टील एसइजेड के नाम पर निबंधित की गयी है.
विदेशों से निवेश के नये अवसर आयेंगे : अरुण
यह हमारे लिए एक उज्ज्वल शुरुआत है. आने वाले दिनों में इस औद्योगिक पार्क में कई और निवेश के अवसर सामने आने की उम्मीद है. हम चीन व दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं, जिन्होंने साझेदारी में दिलचस्पी दिखायी है. हम इलाके को ओड़िशा में औद्योगिक गतिविधियों के अगले केंद्र के रूप में विकसित करने को प्रतिबद्ध हैं.
-अरुण मिश्र, वीपी, टाटा स्टील गोपालपुर प्रोजेक्ट