जमशेदपुर: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर पार्टी की ओर से बहरागोड़ा के विधायक विद्युत वरण महतो को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग पार्टी सुप्रिमो शिबू सोरेन से की है. पार्टी सुप्रिमो को लिखे पत्र में श्री सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर सीट झामुमो की परंपरागत सीट रही है.
इस सीट से झामुमो ने कई
बार जीत हासिल की है. इसलिए जमशेदपुर सीट पर झामुमो का हक बनता है. ऐसी स्थिति में यदि गुरुजी आशीर्वाद देंगे, तो वे अपने साथियों के साथ मिलकर विद्युत वरण महतो को चुनाव मैदान में उतारेंगे.
झारखंड में लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और झामुमो के बीच 10-4 के अनुपात में सीट शेयरिंग हुई है. दस सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और चार सीटों पर झामुमो, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन दल कहां से चुनाव लड़ेगा. झामुमो विधायक रामदास सोरेन के जमशेदपुर सीट पर ठोंके गये दावे से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि सीटों के समझौते के मामले में अभी सब कुछ साफ-साफ नहीं है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा सीटों को लेकर की जा रही बयानबाजी के बाद पहली बार झामुमो की ओर से ऐसा दावा किया गया है.
चंपई सोरेन के नेतृत्व में रामदास सोरेन, विद्युत वरण महतो, दीपक बिरुआ इस मामले में सहमत दिख रहे हैं. बहरागोड़ा विधायक विद्युत वरण महतो से जमशेदपुर सीट पर चुनाव लड़ने संबंधी मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के सिपाही हैं, गुरुजी के दूत हैं. जैसा सुप्रीमो कहेंगे, वैसा करेंगे. जब संगठन और साथी चाह लेंगे, तो फिर चुनाव मैदान में उतरना ही होगा.