30 को ही करें करवा चौथ (फोटो करवा चौथ के नाम से सेव है)जमशेदपुर. कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को करक चतुर्थी (करवा चौथ) मनाया जाता है. यह सुहागिनों का महत्वपूर्ण व्रत है. इस वर्ष यह व्रत शुक्रवार है. चतुर्थी तिथि राष्ट्रीय पंचांग के अनुसार शुक्रवार, 30 अक्तूबर को प्रात: 8:23 बजे से आरंभ होकर शनिवार, 31 अक्तूबर को प्रात: 6:24 बजे तक रहेगी. राष्ट्रीय पंचांग के अनुसार जमशेदपुर में शुक्रवार रात 7:54:13 बजे चंद्रोदय होगा. अत: व्रतियों को करवा चौथ का व्रत 30 अक्तूबर को ही करना चाहिए तथा चंद्रोदय के पश्चात चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ना चाहिए. इस व्रत में चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी तिथि ली जाती है तथा इसमें शिव, शिवा, कार्तिक, गणेश व चंद्रमा की पूजा की जाती है. करवा, वस्त्र आदि करें अर्पित : नैवेद्य के रूप में इस व्रत में काली मिट्टी के करवे में खांड के करवे अर्पित किये जाते हैं, जिन्हें चीनी की चाशनी डाल कर बनाया जाता है. यह व्रत सुहागिनें व इसी वर्ष विवाहित युवतियां विशेष रूप से करती हैं. व्रत में तेरह करवे, लोटा, वस्त्र (अलग-अलग) अर्पित करने चाहिए. ऐसे करें व्रत : व्रती को स्नानादि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प करना चाहिए तथा दिनभर निर्जला उपवास रखते हुए बालू की वेदी पर पीपल वृक्ष अंकित कर उसके नीचे शिव, शिवा, कार्तिक व गणेश भगवान की स्थापना कर उनकी शोड़षोपचार विधि से पूजा करनी चाहिए. इसके बाद नैवेद्य अर्पित कर व चंद्रोदय के पश्चात चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत तोड़ना चाहिए. चंद्रोदय का समय : रात्रि 7:54:13 बजेपूजन का समय : रात्रि 6:25 से 8:20 बजे तकपूजन का अत्युत्तम समय : रात्रि 8:18 से 9:54 बजे तक
BREAKING NEWS
Advertisement
30 को ही करें करवा चौथ
30 को ही करें करवा चौथ (फोटो करवा चौथ के नाम से सेव है)जमशेदपुर. कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि को करक चतुर्थी (करवा चौथ) मनाया जाता है. यह सुहागिनों का महत्वपूर्ण व्रत है. इस वर्ष यह व्रत शुक्रवार है. चतुर्थी तिथि राष्ट्रीय पंचांग के अनुसार शुक्रवार, 30 अक्तूबर को प्रात: 8:23 बजे से आरंभ होकर शनिवार, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement