10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 केंद्रों में 145 रुपये में मिलेगी अरहर दाल (डीएस 1, ऋषि 5 से 7)

10 केंद्रों में 145 रुपये में मिलेगी अरहर दाल (डीएस 1, ऋषि 5 से 7) – एसडीओ ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सुविधा केंद्रों को किया चिह्नित- केंद्र में एक ग्राहक को अधिकतम दो किलो दाल बेची जायेगी संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में सोमवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक […]

10 केंद्रों में 145 रुपये में मिलेगी अरहर दाल (डीएस 1, ऋषि 5 से 7) – एसडीओ ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सुविधा केंद्रों को किया चिह्नित- केंद्र में एक ग्राहक को अधिकतम दो किलो दाल बेची जायेगी संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में सोमवार को व्यापारियों के साथ हुई बैठक में एसडीओ आलोक कुमार ने शहर में दाल के 10 सुविधा केंद्र खोलने को कहा. केंद्र में लोगों को 145 रुपये प्रति किलो की दर से क्वालिटी युक्त अरहर दाल मिलेगी. एक ग्राहक को अधिकतम दो किलो दाल बेची जायेगी. एसडीओ ने लंबी वार्ता के बाद साकची, जुगसलाई, गोलमुरी, बिष्टुपुर, मानगो और कदमा में दो-दो दुकानों को सुविधा केेंद्र के रूप में चिह्नित किया. इन दुकान मालिकों को 145 रुपये प्रति किलो की दर से गुणवत्तायुक्त अरहर दाल उपलब्ध कराने का आदेश दिया. सुविधा केंद्र के मालिक को जरूरत के हिसाब से कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण स्थित मेसर्स आकाश ट्रेडिंग कंपनी और मेसर्स करण ट्रेडिंग कंपनी से 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अरहर दाल उपलब्ध कराया जायेगा. वार्ता में प्रभाकर सिंह, दीपक भालोटिया, मोहनलाल अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल समेत काफी व्यापारी शामिल हुए.यहां खुले जन सुविधा केंद्रसाकची मेंमेसर्स यशपाल स्टोर (संदीप सिंह)मेसर्स दीपक एजेंसी (दीपक सिंह)जुगसलाई मेंमेसर्स गढ़वाल स्टोर (महेश अग्रवाल)मेसर्स राजेश भंडार (सुरेश कुमार अग्रवाल)गोलमुरी मेंमेसर्स शंकर जेनरल स्टोर (उमेश गुप्ता)मेसर्स पवन स्टोर (शंकर अग्रवाल)बिष्टुपुर मेंमेसर्स अशोक एंड कंपनी (महेश अग्रवाल)मेसर्स निर्मल स्टोर (निर्मल-मछली मार्केट)मानगो मेंअमित ट्रेडर्स (पवन अग्रवाल-पायल टॉकीज के सामने)मेसर्स अरुण स्टोर (सीताराम महेश्वरी)कदमा मेंमेसर्स सूरजमल पूरनमल (विष्णु अग्रवाल)मेसर्स मनोज स्टोर (मनोज अग्रवाल)चेंबर पदाधिकारी करेंगे मॉनीटरिंगएसडीओ ने दाल बिक्री में गड़बड़ी की मॉनीटरिंग का जिम्मा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को सौंपा है. वे जन सुविधा केंद्र में दाल की गुणवत्ता आदि की जांच करेंगे. वहीं आम जनता की शिकायत सुनेंगे और दूर करेंगे. इसमें प्रभाकर सिंह (9431303151), नंदकिशोर अग्रवाल (9431117815), मोहनलाल अग्रवाल (9386174100), दीपक भालोटिया (9431300126), सत्यनारायण अग्रवाल (9431185214) प्रमुख हैं.शहर से सटे क्षेत्रों की अनदेखीआम जनता को दाल की कीमत से राहत देने में प्रशासन व व्यापारियों ने शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की अनदेखी की है. शहर से सटे बागबेड़ा, कीताडीह, करनडीह, सुंदरनगर, परसुडीह, गोविंदपुर समेत अन्य इलाकों में एक भी जन सुविधा केंद्र खोलने पर चर्चा तक नहीं हुई. इन क्षेत्रों में दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों की संख्या अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें