जमशेदपुर : नीमडीह थाना के रघुनाथपुर गांव में नौवीं की छात्रा ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली. घटना के बाद लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना रविवार सुबह की है. छात्रा के पिता के अनुसार घायल बिसोरडीह गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा है.
उसका दुमदुगी गांव के संतोष मंडल के साथ छह माह से प्रेम संबंध चल रहा है. अष्टमी के दिन दोनों ने गांव से भागने का प्रयास किया था, लेकिन गांववालोें ने दोनों को परिवार के हवाले कर दिया.
इसके बाद छात्रा के परिजनों ने संतोष के परिवार वालों के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा. संतोष के परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया. इस कारण रविवार को छात्रा ने अपने शरीर में आग लगा ली. इस संबंध में छात्रा के पिता के बयान पर नीमडीह थाने में लिखित शिकायत की गयी है. छात्रा के पिता के अनुसार संतोष मंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया है.