टॉक शो : लड़कियां व खेलकूद हेडिंग::: लड़कियों को भी मिले खेलकूद में प्रोत्साहन खेलकूद में झारखंड का देश-विदेश में नाम है. इसमें पुरुष के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों का भी अहम योगदान है. बावजूद इसके आज भी खेलकूद में लड़कियों की भागीदारी कम है. इसके लिए कहीं न कहीं अभिभावक जिम्मेदार हैं. खेलकूद मेें लड़कियों की भागीदारी पर लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर की महिलाओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर से ही इसकी शुरुआत होनी चाहिए. पेश है बातचीत के मुख्य अंश : लड़कियों को भी लड़कों के समान ही खेलकूद में छूट मिलनी चाहिए. लेकिन, शहर में लड़कियों के लिए मैदान नहीं है. इस तरफ प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. कल्पना प्रतिहार, मानगो से इसके लिए स्कूल स्तर से ध्यान देना होगा. कई बार अभिभावक ही पांव खींच लेते हैं. स्कूल प्रशासन को भी खेलकूद के लिए लड़कियों को प्रोत्साहित करना चाहिए. साजिया कादिर, कपाली से खेलकूद में लड़कियों की निश्चित रूप से 50 प्रतिशत भागीदारी होनी चाहिए. समय बदला है. लड़कियां इस क्षेत्र में आगे आ रही हैं और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं. किरण सिंह, डिमना रोड से लड़कों के बराबर ही लड़कियों की भी खेलकूद में भागीदारी हाेनी चाहिए. इसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. रेखा सिंह, भुइयांडीह से समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं होनी चाहिए. ऐसा होने से खेल के प्रति लड़कियों का उत्साह बढ़ेगा. हर प्रतियोगिता में लड़का-लड़की की संख्या बराबर होनी चाहिए. लक्ष्मी देवी, जुबिली पार्क से शहर से बाहर टूर्नामेंट होने पर अभिभावक लड़कियों को नहीं भेजते. इससे वह हतोत्साहित होती हैं. अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है. मीता घोष, साकची से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : लड़कियां व खेलकूद
टॉक शो : लड़कियां व खेलकूद हेडिंग::: लड़कियों को भी मिले खेलकूद में प्रोत्साहन खेलकूद में झारखंड का देश-विदेश में नाम है. इसमें पुरुष के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों का भी अहम योगदान है. बावजूद इसके आज भी खेलकूद में लड़कियों की भागीदारी कम है. इसके लिए कहीं न कहीं अभिभावक जिम्मेदार हैं. खेलकूद मेें लड़कियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement