जमशेदपुर : पति से विवाद के बाद मायके में रह रही विवाहिता को पुत्र रत्न की प्राप्ति के उसे घर ले जाने के लिए विवाहिता के मायके व ससुरालवाले एमजीएम अस्पताल में भिड़ गये. घटना शनिवार की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को साकची महिला थाने ले गयी, जहां दोनों पक्ष में समझौता हो गया.
पुलिस के मुताबिक तमाड़ थाना क्षेत्र के रडगांव निवासी मो असलम अंसारी की बेटी की शादी 10 माह पूर्व ओल्ड पुरुलिया रोड जवाहरनगर रोड नंबर 3 निवासी वैइस आलम के साथ हुई थी. पति-पत्नी में विवाद को लेकर पांच माह से शदफ नाजनीन मायके में रह रही है. शुक्रवार रात 11 बजे एमजीएम में उसने बेटे को जन्म दिया. इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह ससुराल वाले एमजीएम पहुंच गये.
इसके बाद दोनों पक्ष बच्चे को अपने घर ले जाने के लिए भिड़ गये. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप चला. इस कारण काफी भीड़ जुट गयी थी.