जमशेदपुर: आरपीएफ टाटानगर की टीम ने साकची सिटी बुकिंग काउंटर से तत्काल टिकट के साथ एक दलाल मोहम्मद अब्बास को गिरफ्तार किया है. उसके पास से आरपीएफ की टीम ने पांच खाली फॉर्म बरामद किया है.
पकड़ा गया दलाल मानगो आजादबस्ती का निवासी है. यहां बता दें कि दीपावली – छठ को लेकर तत्काल टिकट के लिए दलाल सक्रिय होने की खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापी थी. जिसमें दलाल द्वारा 250 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक तत्काल टिकट प्रति बर्थ बेचा जा रहा है की जानकारी दी गयी थी.
ऐसे पकड़ा गया दलाल अब्बास
गुप्त सूचना के आधार पर टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डी शर्मा के नेतृत्व में साकची सिटी बुकिंग काउंटर में अपराह्न् ग्यारह बजे औचक छापेमारी की गयी है. जिसमें दलाल मोहम्मद अब्बास को दूसरे यात्री के नाम से तत्काल टिकट के साथ पकड़ा गया. पूछे जाने पर अब्बास ने पहले मुंह छिपाने लगा. किसका टिकट है यह भी बता नहीं पाया. कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया और तलाशी लेने पर जेब से पांच फॉर्म भी बरामद किया. टीम में पोस्ट प्रभारी के अलावा सब इंस्पेक्टर ओपी गढ़वाल, तत्काल टिकट दलाल पकड़ने वाली स्पेशल टास्क फोर्स की टीम भी शामिल थी.