14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामाइंस में पगड़ी सम्मान समारोह

बर्मामाइंस में पगड़ी सम्मान समाराेहजमशेदपुर . बर्मामाइंस कैरेज कॉलाेनी मुसलिम बस्ती में मुहर्रम के अवसर पर पगड़ी सम्मान समाराेह आयाेजित किया गया. इस अवसर पर पुलिस पब्लिक समन्वय समिति, शांति समिति, केंद्रीय सदभावना समिति आैर मुहर्रम समिति की आेर से एसएसपी अनूप टी मैथयू काे सम्मानित किया गया. साथ ही एसडीआे आलाेक कुमार, बर्मामाइंस थाना […]

बर्मामाइंस में पगड़ी सम्मान समाराेहजमशेदपुर . बर्मामाइंस कैरेज कॉलाेनी मुसलिम बस्ती में मुहर्रम के अवसर पर पगड़ी सम्मान समाराेह आयाेजित किया गया. इस अवसर पर पुलिस पब्लिक समन्वय समिति, शांति समिति, केंद्रीय सदभावना समिति आैर मुहर्रम समिति की आेर से एसएसपी अनूप टी मैथयू काे सम्मानित किया गया. साथ ही एसडीआे आलाेक कुमार, बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग, रामाश्रय प्रसाद काे भी सम्मानित किया गया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष माेहम्मद आफात आलम, एमआर हसन, माेहम्मद अफराेज, महेंद्र पांडेय, माेहम्मद शरीफ, शिव शंकर दुबे, राम बाबू सिंह, शेर खान, रियाजुद्दीन खान, उमेश भगत काे भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम काे सफल बनाने में एमआर हसन, आफताब आलम, माेहम्मद सगीर, माेहम्मद अमजद, माेहम्मद रहीम, माेहम्मद मुकीम, राजू आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें