विसर्जन के बाद अब सफाई बनी चुनौती (हैरी) – शहर के ज्यादातर नदी घाटों पर लगा गंदगी का अंबार – घाटों में भी है स्वच्छता अभियान की जरूरतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के बाद अब शहर के नदी घाटों में लगे पूजन सामग्री व प्रतिमा अवशेष को हटाना निकायों के लिए चुनौती बन गयी है. शनिवार को शहर के ज्यादातर नदी घाटों पर गंदगी का अंबार लगा रहा. हालांकि निकायों की ओर से सफाई शुरू की गयी है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि पूरी तरह सफाई होने में समय लगना तय है. ऐसे में गंदगी का असर नदी के पानी पर पड़ सकता है. जांच में पता चलेगा जागरूकता अभियान का असरप्रदूषण के प्रति चलाये गये जागरूकता अभियान का असर नदी के पानी की जांच के बाद पता चल सकेगा. सभी पूजा कमेटियों ने प्रतिमा में बांस, मिट्टी अौर हर्बल कलर का उपयोग करने की बात कही थी. इसका कितना पालन किया गया, फिलहाल नहीं कहा जा सकता. बड़ौदा घाट : जहां-तहां पड़े हैं प्रतिमा के अवशेषदोमुहानी घाट, कदमा के सब स्टेशन घाट और बिष्टुपुर स्थित बोधनवाला घाट पूरी तरह साफ है. वहीं बागबेड़ा स्थित बड़ौदा घाट में पानी के बहाव में काफी पूजन सामग्री अौर प्रतिमा के अवशेष बह गये. हालांकि विसर्जित प्रतिमा की संख्या ज्यादा होने के कारण अब भी पूजन सामग्री व प्रतिमा के अवशेष पड़े हैं. साकची सुवर्णरेखा घाट : चारों अोर गंदगी साकची सुवर्णरेखा घाट में सबसे अदिक प्रतिमा विसर्जन होने के कारण यहां पूजन सामग्री अौर प्रतिमा के अवशेष फैले हुए हैं. नदी तट पर बायीं अोर पूजन सामग्री बिखरे हैं, वहीं दायीं अोर पुल तक पानी में व किनारे प्रतिमा के ढांचे पड़े हैं. जेएनएसी एक जेसीबी की सहायता से अवशेष एकत्रित कर रही है. भुइयांडीह घाट : सफाई की व्यवस्था नहीं भुइयांडीह घाट में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गयी है. घाट जाने के रास्ते में बायीं अोर पूजन सामग्री का अंबार लगा हुआ है. नदी किनारे काफी संख्या में प्रतिमा के ढांचा तथा कुछ अध गली प्रतिमा पड़ी है.कपाली घाट : सफाई में जुटे युवक मरीन ड्राइव किनारे सोनारी स्थित कपाली घाट में पानी ज्यादा होने के कारण अधिकांश पूजन सामग्री अौर प्रतिमा के अवशेष बह गये हैं. इसके बावजूद प्रतिमा के कुछ अवशेष अौर पूजन सामग्री नदी किनारे पड़े थे. सोनारी के कुछ युवकों ने नदी की सफाई का बीड़ा उठाया है. सोनारी राम मंदिर के पास के रहने वाले अमित, राजेश, अवध, कैलाश समेत अन्य युवकों ने नदी व तट की सफाई की. अमित ने बताया कि नदी की पानी गंदा न हो इसके लिए स्थानीय युवकों ने श्रमदान कर सफाई का निर्णय लिया.सती घाट कदमा : बिखरे हैं प्रतिमा के ढांचासोनारी सती घाट की सफाई नहीं की गयी है. सती घाट में भी पूजन सामग्री अौर प्रतिमा के ढांचा पानी अौर तट पर बिखरे पड़े हुए हैं. …यह कैसी आस्थासाकची सुवर्णरेखा घाट और भुइयांडीह घाट पर कुछ लोगों ने प्रतिमा पानी में डालने की बजाय किनारे पर छोड़ दिया है. साकची सुवर्णरेखा घाट में दो प्रतिमा नदी किनारे पड़ी थी, जबकि भुइयांडीह घाट में एक प्रतिमा बाहर ही छोड़ दी गयी. प्रतिमा के अवशेष से बना रहे हैं आशियानासाकची सुवर्णरेखा घाट में प्रतिमा के अवशेष लोग नदी से निकाल कर ले जा रहे हैं. चंडीनगर निवासी राजेश ने बताया कि वह बांस अौर ढांचा घर बनाने के लिए ले जा रहे हैं. बांस व ढांचा घर छाने के काम आयेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विसर्जन के बाद अब सफाई बनी चुनौती (हैरी)
विसर्जन के बाद अब सफाई बनी चुनौती (हैरी) – शहर के ज्यादातर नदी घाटों पर लगा गंदगी का अंबार – घाटों में भी है स्वच्छता अभियान की जरूरतवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन के बाद अब शहर के नदी घाटों में लगे पूजन सामग्री व प्रतिमा अवशेष को हटाना निकायों के लिए चुनौती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement