कर्मचारियों को अभी भी बोनस का इंतजारजेम्को, टिनप्लेट, टाटा कमिंस, टाटा ब्लूस्कोप में नहीं हुआ है फाइनल समझौता (फ्लैग) -एडवांस के रूप में कुछ राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी हैसंवाददाता,जमशेदपुर दुर्गा पूजा से पूर्व कई कंपनियों में बोनस समझौता नहीं हो सका. ऐसे में बोनस की जगह एडवांस राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी गयी. वहीं कई कंपनी में यूनियन की वजह से भी बोनस समझौता नहीं हो सका. टिनप्लेट : प्रबंधन-यूनियन के बीच सहमति नहीं बनने के कारण प्रबंधन की ओर से 10 प्रतिशत एडवांस राशि कर्मचारियों के खाते में भेज दी गयी है. अभी बोनस पर यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय व कंपनी के प्रबंध निदेशक तरुण दागा के स्तर पर वार्ता व निर्णय होना बाकी है. जेम्को : जेम्को कर्मचारियों के बैंक खाते में लगभग 9 प्रतिशत बोनस राशि एडवांस में भेज दी है. बोनस पर अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय व प्रबंध निदेशक नीरजकांत के बीच अंतिम वार्ता कर सहमति बनाना बाकी है. टाटा कमिंस : प्रबंधन ने 8.33 प्रतिशत बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेज दी है. यूनियन की कमेटी गठित होने के बाद ही अंतिम रूप से समझौते की राशि मिलेगी. फॉर्मूला के अनुसार करीब 16 प्रतिशत बोनस आ रहा है. यूनियन की कमेटी का गठन चुनाव के तीन माह बीत जाने के बावजूद नहीं हो सका है.टाटा ब्लूस्कोप : टाटा ब्लूस्कोप में भी प्रबंधन ने 8.33 प्रतिशत बोनस की राशि एडवांस के तौर पर भेज दी है. यूनियन के साथ वार्ता व समझौता कर बोनस की शेष राशि भेजी जायेगी.
Advertisement
कर्मचारियों को अभी भी बोनस का इंतजार
कर्मचारियों को अभी भी बोनस का इंतजारजेम्को, टिनप्लेट, टाटा कमिंस, टाटा ब्लूस्कोप में नहीं हुआ है फाइनल समझौता (फ्लैग) -एडवांस के रूप में कुछ राशि कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी हैसंवाददाता,जमशेदपुर दुर्गा पूजा से पूर्व कई कंपनियों में बोनस समझौता नहीं हो सका. ऐसे में बोनस की जगह एडवांस राशि कर्मचारियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement