जमशेदपुर: तारा अपार्टमेंट (सिदगोड़ा) के सामने अड्डाबाजी-रंगदारी को लेकर ट्रक कारोबारी मलविंदर सिंह उर्फ मल्ली को पड़ोसियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली कान के ऊपरी हिस्से को छूती हुई पार हो गयी. मलविंदर सिंह का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना बुधवार सुबह 10.30 बजे की है. सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी वीरेंद्र यादव, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गणोश प्रसाद, सीतारामडेरा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने मामले की छानबीन की. मलविंदर से पूछताछ की. इस संबंध में मलविंदर के बयान पर बुधु, दारा सिंह समेत अन्य चार के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में रंगदारी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से दोनों फरार है. घटना के बाद बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे.
मलविंदर, बुधु व दारा पूर्व में जेल जा चुके हैं: डीएसपी वीरेंद्र यादव ने बताया कि घायल मलविंदर, उसे गोली मारने वाला बुधु तथा दारा सिंह पूर्व में जेल जा चुका है. सीतारामडेरा से मलविंदर लूट के मामले में, पोटका से बुधु डकैती व चोरी तथा दारा सिंह आर्म्स एक्ट के मामले में सिदगोड़ा थाना से जेल जा चुका है. पुलिस ने जांच में पाया है कि तीनों के बीच आपसी विवाद को लेकर घटना हुई है. फिलहाल जांच की जा रही है.
बाजार जाते समय मलविंदर को मारी गोली
घायल मलविंदर सिंह ने ‘प्रभात खबर’को बताया कि वह 10 नंबर बस्ती कृष्णा रोड का रहने वाला है. बुधु उसके पड़ोस में रहता है. 6 माह पूर्व बुधु और उसके साथियों के साथ घर के सामने अड्डाबाजी को लेकर विवाद हुआ था. कुछ दिनों से बुधु, दारा सिंह उससे 20 हजार रुपये रंगदारी मांग रहे थे. इसका उसने विरोध किया था. बुधवार को सुबह वह पैदल घर से बाजार जा रहा था तभी तारा अपार्टमेंट के सामने बुधु तथा दारा सिंह बाइक से पहुंचे. दोनों ने उसे घेर लिया. पहले हाथापायी की और बाद में बुधु ने उसपर गोली चला कर भाग गये.