21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौता: 67 करोड़ रु घाटे के बावजूद कर्मचारी हित में फैसला, टायो में 8.50 % बोनस

जमशेदपुर. टायो रोल्स में 67 करोड़ रुपये के घाटे के बावजूद कर्मचारियों को 8.50 फीसदी बोनस देने की घोषणा की गयी है. इसे लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच एक समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 40,659 रुपये जबकि न्यूनतम 8273 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे. समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में […]

जमशेदपुर. टायो रोल्स में 67 करोड़ रुपये के घाटे के बावजूद कर्मचारियों को 8.50 फीसदी बोनस देने की घोषणा की गयी है. इसे लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच एक समझौता हुआ.

समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 40,659 रुपये जबकि न्यूनतम 8273 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे. समझौता पर हस्ताक्षर करने वालों में कंपनी के एमडी के शंकर मरार, ए मित्रा, पीडी मुद्रा, एस पद्मनाभन, एएस दत्ता, यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, महासचिव बिनोद राय, ए महतो, यूके सुवर्णो, एस अख्तर, विजय कुमार और एमएल शाह शामिल हैं.

समझौता एक नजर में
अधिकतम पुराना ग्रेड-40,659 रु (दिनेश चौधरी)
न्यूनतम पुराना ग्रेड-13,262 रु (अजय कुमार शर्मा)
अधिकतम नया ग्रेड-15,429 रुपये (एनजे गुरिया)
न्यूनतम राशि नया ग्रेड-8273 रुपये (प्रदीप मंडल)

कंपनी की स्थिति
प्रोडक्शन- टन
फिनिस्ड कास्ट रोल्स व फोर्ज रोल-7719 टन
रिजेक्शन-कास्ट रोल्स (नेट) %-14.44 %
पिग आयरन प्रोडक्शन ऑन कंवर्सन एकाउंट-17247
इनगट-3921
इंजीनियरिंग फोर्जिंग-474
कंपनी का मुनाफा टैक्स के भुगतान के बाद-67.62 करोड़ रुपये घाटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें