जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों का लांग ट्रैवल एलाउंस (एलटीसी) का नये सिरे से समझौता किये जाने की तैयारी चल रही है. एलटीसी की राशि इस बार 20 हजार रुपये प्रति दो साल तक जा सकती है. वर्तमान में 9,369 रुपये तक का वेतनमान (बेसिक) पाने वाले स्टील वेज के कर्मचारियों को 14 हजार रुपये एलटीसी मिल रहा है जबकि उससे अधिक का बेसिक वाले कर्मचारी को 16 हजार रुपये मिलता है. एनएस ग्रेड को 13000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक का एलटीसी मिल रहा है. एलटीसी कर्मचारियों को घूमने के लिए दिया जाता है.
लागू हो सकता है नया फार्मूला
टाटा स्टील में एलटीसी के समझौता को लेकर नया फार्मूला लागू किया जा सकता है. यह पैमाना तय किया जा सकता है कि कर्मचारियों को यात्रा का कोई दस्तावेज देना होगा.
जनवरी से लंबित हो जायेगा एलटीसी
एलटीसी की राशि को 2010 में रिवाइज हुई थी. अब 2015 में नये सिरे से रिवाइज किया जाना है. एक जनवरी 2016 से नया समझौता लागू हो जायेगा. इसमें किसी तरह का एरियर का भी प्रावधान नहीं होता है. ऐसे में अगर देर हुआ तो नुकसान कर्मचारियों का ही होगा.
बेहतर समझौता की उम्मीद
एलटीसी को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द बेहतर समझौता किया जायेगा. हम लोग बेहतर रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टीडब्ल्यूयू