लौहनगरी में उतरा नेपाल :सोंथालिया (दूबेजी) फ्लैग ::: नेपाली सेवा समिति के गोलमुरी स्थित पंडाल का उद्घाटनसंवाददाता, जमशेदपुर नेपाली सेवा समिति द्वारा आयोजित पूजा में नेपाली समाज के लोग एकता, अखंडता का संदेश देते हुए साथ मिल कर पूजा करते है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये नयी पीढ़ी को आगे लाने की कोशिश की जाती है, मानो लगता है कि लौहनगरी में पूरा नेपाल उतर कर आ गया है. उक्त बातें सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने बतौर मुख्य अतिथि नेपाली सेवा समिति द्वारा गोलमुरी स्थित पंडाल के उदघाटन पर कहीं. साथ ही विशिष्ठ अतिथि-मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, विजय आनंद मुनका, श्रवण काबरा, राणा रसिया, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रकाश मोदी, अशोक भालोटिया मौजूद रहे. मौके पर नेपाली समिति की सांस्कृतिक सचिव ज्योति अधिकारी के नेतृत्व में समाज के बच्चों ने नेपाली लोकगीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान समिति के महासचिव सुखदेव गुरुंग भी उपस्थित थे. फूलपाती कार्यक्रम आज नेपाली संस्कृति के अनुसार महासप्तमी में सुबह 9:30 बजे फूलपाती कार्यक्रम एग्रिको मैदान में रखा गया है. जिसमें समाज के लोग अपने-अपने घरों से फूल अौर बेल पत्र संग्रह कर लायेंगे, जिन्हें मां के चरणों में अर्पित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
लौहनगरी में उतरा नेपाल :सोंथालिया (दूबेजी)
लौहनगरी में उतरा नेपाल :सोंथालिया (दूबेजी) फ्लैग ::: नेपाली सेवा समिति के गोलमुरी स्थित पंडाल का उद्घाटनसंवाददाता, जमशेदपुर नेपाली सेवा समिति द्वारा आयोजित पूजा में नेपाली समाज के लोग एकता, अखंडता का संदेश देते हुए साथ मिल कर पूजा करते है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये नयी पीढ़ी को आगे लाने की कोशिश की जाती है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement