शहर में पॉकेटमारी व छिनतई करने आया गिरोह गिरफ्तार (दूबे जी 1)- जुगसलाई पुलिस ने वेलकम होटल में छापेमारी कर पकड़ा – बिहार के मुंगेर जिले से शहर आया था गिरोहसंवाददाता, जमशेदपुर मेला और भीड़ वाले इलाके में पॉकेटमारी और छिनतई करने वाले गिरोह का सरगना सहित पांच लोगों को जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया. जुगसलाई के वेलकम होटल में छापेमारी के दौरान उनके पास से चोरी के गहने और अन्य सामान मिला है. सभी बिहार के मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी को शनिवार को जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी चंदन झा ने दी. गिरफ्तार अपराधीजर्नादन मंडल (सरगना), दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पिंटू राजबरामद सामान सोने का बाला : दोसोने का लॉकेट लगा मंगलसूत्र : 1सोने की चेन : 1सोने की अंगूठी : 5सोने की नथिया : 2मोती लगा सोने की अंगूठी : 1सोने की बिछिया :1चांदी की अंगूठी : 1स्क्रू ड्राइवर : 2पर्स : 4नकद : चार हजार रुपये व ताबिजबरामद सामान रेल यात्रियों कागिराेह का सरगना जर्नादन ने बताया कि मुंगेर से जमशेदपुर आने के दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्रियों की सामान चोरी की. उन्हें जानकारी थी कि जमशेदपुर के लोगों के पास पैसा बहुत है. दुर्गापूजा में काफी भीड़ होती है. इस कारण चोरी व छिनतई के लिए शहर आये हैं. रविवार से सड़कों पर दो हिस्से में बंटकर सभी चोरी व छिनतई करते. भीड़ वाले शहर को बनाते हैं निशाना जुगसलाई पुलिस ने बताया कि गिरोह बिहार-झारखंड में सक्रिय है. गिरोह भीड़भाड़ वाले शहर का चयन करता है. उस शहर में आयोजित पर्व-त्योहार की पूरी जानकारी एकत्रित करने के बाद गिरोह वहां पहुंचता है. आम दिनों में गिरोह ट्रेन में चोरी और छिनतई करता है. बरियापुर गांव में दर्जनों गिरोह सक्रिय मुंगेर जिले (बिहार) के बरियारपुर गांव में कई गिरोह इस काम में सक्रिय हैं. एक गिरोह में पांच से दस सदस्य रहते हैं. सरगना ने बताया कि संभव है कि अन्य गिरोह भी शहर में मौजूद हो. इसके अलावा धनबाद और रांची में भी गिरोह घटना को अंजाम देता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में पॉकेटमारी व छिनतई करने आया गिरोह गिरफ्तार (दूबे जी 1)
शहर में पॉकेटमारी व छिनतई करने आया गिरोह गिरफ्तार (दूबे जी 1)- जुगसलाई पुलिस ने वेलकम होटल में छापेमारी कर पकड़ा – बिहार के मुंगेर जिले से शहर आया था गिरोहसंवाददाता, जमशेदपुर मेला और भीड़ वाले इलाके में पॉकेटमारी और छिनतई करने वाले गिरोह का सरगना सहित पांच लोगों को जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement