21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटर मायस्ट्रो एज की हुई लॉचिंग

स्कूटर मायस्ट्रो एज की हुई लॉचिंगफोटो : 16 प्रिय-3 (ग्राहक को चाभी सौंपते शो रूम के अधिकारी)आदित्यपुर. हीरोमोटोकॉर्प के अधिकृत विक्रेता नरभेराम हीरो में कंपनी की नयी स्कूटर मायस्ट्रो एज की लॉचिंग की गयी. इसके पहले ग्राहक महावीर दास को गाड़ी की चाबी सौंपी गयी. इस अवसर पर शो रूम के जीएम ओपी कृष्णन, वर्क्स […]

स्कूटर मायस्ट्रो एज की हुई लॉचिंगफोटो : 16 प्रिय-3 (ग्राहक को चाभी सौंपते शो रूम के अधिकारी)आदित्यपुर. हीरोमोटोकॉर्प के अधिकृत विक्रेता नरभेराम हीरो में कंपनी की नयी स्कूटर मायस्ट्रो एज की लॉचिंग की गयी. इसके पहले ग्राहक महावीर दास को गाड़ी की चाबी सौंपी गयी. इस अवसर पर शो रूम के जीएम ओपी कृष्णन, वर्क्स मैनेजर पी सरस्वती, सेल्स हेड अरविंद शेखर आदि उपस्थित थे. श्री कृष्णन ने बताया कि 110 सीसी के सेगमेंट में इस स्कूटर की अधिकतम पावर 6.20 वाट, 8000 आरपीएम व अधिकतम टॉर्क 8500 आरपीएम पर 8.13एनएम है. सेल्फ स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लच, फ्रंट टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एबजॉर्बर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म, लगेज हुक, साइड स्टैंड इंडीकेटर, ग्लोब बॉक्स, ट्यूबलेस टायर आदि सुविधाओं से लैस है. मायस्ट्रो एज के दो एलएक्स व वीएक्स मॉडल उपलब्ध हैं. जिनकी एक्स शोरूम 49,500 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें